
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली एनसीआर में तेजी से ड्रग्स का कारोबार फैल रहा है। जिसकारण जिन युवाओं के कंधे पर देश की जिम्मेदारी है वही युवा ड्रग्स की चपेट में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। हालांकि केंद्र व राज्य सरकारें ड्रग्स के खिलाफ कड़ा रूख अपना रही हैं। लेकिन फिर भी ड्रग्स माफिया प्रशासन की लापरवाही व लूप होल का फायदा उठाकर धड़ल्ले से ड्रग्स का कारोबार कर रहे है। दिल्ली एनसीआर के बड़े शहर गुरूग्राम के पबों में ड्रग्स माफिया ने अपनी पैठ बना ली है और वहां युवाओं को शराब के साथ-साथ ड्रग्स भी परोसी जा रही है। हाल ही में गुरूग्राम के मशहूर पब बार कासा डांजा में पुलिस ने रेड मारकर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। रेड के दौरान कासा डांजा पब-बार से चरस गांजा, हेरोइन, कोकीन, एमडीएम जैसे नशे की संदिग्ध पदार्थ बरामद किए गए हैं। इतना ही नही पुलिस ने 288 युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल भी लिए है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या है युवाओं को दी जा रही थी।
एसीपी क्राइम और एसीपी उद्योग विहार, एसीपी ईस्ट और 4 क्राइम ब्रांच की टीमों के नेतृत्व में रेड मारी गई। दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के मशहूर पब-बार पर रेड की। गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी के उद्योग विहार फेज़ 2 के कासा डांजा पब-बार मे ड्रग्स परोसी जाती है। सूचना पर पुलिस ने रेड की और मौके से चरस, गांजा, हेरोइन ,कोकीन व अन्य संदिग्ध चीज़ों को मौके से बरामद कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.।
एसीपी क्राइम मनोज कुमार की मानें तो 288 ऐसे युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिन पर शक था कि इन्होने पब में ड्रग्स का सेवन किया है। एसीपी उद्योग विहार का कहना है कि पुलिस ने रेड के दौरान चरस 10.67 ग्राम, गांजा के सिगरेट, 6.30 ग्राम चिट्टा, कोकीन 6.30 ग्राम, हेरोइन 3.67 ग्राम और कुछ एमडीएम के टेबलेट्स भी बरामद किए हैं। बीते दो महीनों से पुलिस का खुफिया तंत्र पब की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पब में ड्रग्स के इस्तेमाल की शिकायतें लंबे समय से मिलती आ रही थी। इसके बाद खुफिया तंत्र कई बार पब बार में गया और संदिग्ध गतिविधियों पर रिपोर्ट तैयार कर क्राइम ब्रांच को सौंपी।

इसके बाद एसीपी क्राइम और एसीपी उद्योग विहार, एसीपी ईस्ट और 4 क्राइम ब्रांच की टीमों के नेतृत्व में रेड की गई। रेड के दौरान युवक और युवतियां ड्रग्स के सेवन करते हुए पाए गए। बहरहाल, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है। पब के मालिक अभिषेक राणा, कुणाल सिक्का, अरविंद यादव, और पब बार के मैनेजर मान सिंह, देवेश और वीर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि पुलिस ने सिर्फ एक पब बार पर रेड मारकर आंशिक रूप से ड्रग्स बरामद की है। इस तरह के अकेले गुरूग्राम के ही सैंकड़ों पब बार है जिनमें ड्रग्स परोसनी की जानकारी सभी को है सिवाए पुलिस के। ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस को इतनी ही ड्रग्स मिली या फिर मामला कुछ और है। देश राजधानी दिल्ली में भी पब बारों में ड्रग्स परोसने के मामले सामने आते रहे है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही सामने नही आ रही है। वैसे भी ड्रग्स माफिया स्कूलो व कॉलेजों के बाहर युवाओं को ड्रग्स परोसते है और पुलिस लापरवाह बनी रहती है। अनेको बार शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस केवल खानापूर्ति की कार्यवाही ही करती दिखाई देता है। तो ऐसे में हम कैसे निश्चिंत हो सकते है कि पुलिस सब संभाल रही है। कैसे पुलिस के भरोसे युवाओं को छोड़ा जा सकता है। लोगों का कहना है कि सरकारों को ड्रग्स माफिया के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि कोई युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने की सोच भी न सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा