झांसी/शिव कुमार यादव/- राशिद कालिया पर हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर कानपुर पुलिस ने एक लाख और झांसी पुलिस ने 25 हजार को इनाम घोषित किया था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वह सुपारी लेकर किसी की हत्या करने जा रहा था।
झांसी में इसी जगह हुआ एनकाउंटर
झांसीः यूपी के झांसी में सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर हो गया। हत्या और अपहरण के कई मामलों में वांछित खूंखार बदमाश राशिद एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। उसके ऊपर एक लाख 25 हजार रुपये का इनाम था। वह कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के चिश्ती नगर का रहने वाला था। राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू पर कानपुर और झांसी में हत्या, अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।

एसटीएफ को राशिद के झांसी में होने की सूचना मिली थी। मऊरानीपुर क्षेत्र में सितौरा रोड पर एसटीएफ और थाना मऊरानीपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद कालिया घायल हो गया, जिसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने राशिद को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राशिद के खिलाफ जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाने में हत्या सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें उस पर एक लाख का पुरस्कार घोषित है। झांसी के नवाबाद में राशिद पर हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है और जनपद झांसी से पच्चीस रुपये का पुरस्कार घोषित है।
राशिद सुपारी लेकर मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में किसी की हत्या करने जा रहा था। सितौरा रोड पर सुबह एसटीएफ और मऊरानीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद जख्मी हो गया।
राजेश एस, एसएसपी
सुपारी लेकर किसी की हत्या करने जा रहा था राशिदः एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राशिद सुपारी लेकर मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में किसी की हत्या करने जा रहा था। सितौरा रोड पर सुबह एसटीएफ और मऊरानीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद जख्मी हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार