झांसी/शिव कुमार यादव/- राशिद कालिया पर हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर कानपुर पुलिस ने एक लाख और झांसी पुलिस ने 25 हजार को इनाम घोषित किया था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वह सुपारी लेकर किसी की हत्या करने जा रहा था।
झांसी में इसी जगह हुआ एनकाउंटर
झांसीः यूपी के झांसी में सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर हो गया। हत्या और अपहरण के कई मामलों में वांछित खूंखार बदमाश राशिद एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। उसके ऊपर एक लाख 25 हजार रुपये का इनाम था। वह कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के चिश्ती नगर का रहने वाला था। राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू पर कानपुर और झांसी में हत्या, अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।
एसटीएफ को राशिद के झांसी में होने की सूचना मिली थी। मऊरानीपुर क्षेत्र में सितौरा रोड पर एसटीएफ और थाना मऊरानीपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद कालिया घायल हो गया, जिसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने राशिद को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राशिद के खिलाफ जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाने में हत्या सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें उस पर एक लाख का पुरस्कार घोषित है। झांसी के नवाबाद में राशिद पर हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है और जनपद झांसी से पच्चीस रुपये का पुरस्कार घोषित है।
राशिद सुपारी लेकर मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में किसी की हत्या करने जा रहा था। सितौरा रोड पर सुबह एसटीएफ और मऊरानीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद जख्मी हो गया।
राजेश एस, एसएसपी
सुपारी लेकर किसी की हत्या करने जा रहा था राशिदः एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राशिद सुपारी लेकर मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में किसी की हत्या करने जा रहा था। सितौरा रोड पर सुबह एसटीएफ और मऊरानीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद जख्मी हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी