
नजफगढ़/- नजफगढ़ शिक्षा जोन में आयोजित जोनल कम्पीटिशन में राव मोहर सिंह स्कूल के बच्चों ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में जोन के 130 प्राइवेट स्कूल व 55 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

जिसमें राव मोहर सिंह स्कूल के 20 बच्चों ने विभिन्न विषयों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। बच्चों की इस उपलब्धि से न केवल स्कूल प्रशासन बल्कि बच्चों के अभिभावक खुशी व गर्व महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रदीप यादव ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

शुक्रवार को राव मोहर सिंह विद्यालय के प्रांगण में डायरेक्टर आफ एजुकेशन अर्थात् जीएनसीटी द्वारा आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओम सुभाष उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक प्रदीप राव एवं स्कूल प्राचार्या श्रीमती तरुणा, एल एन यादव, मीनू शर्मा, की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक व कवितायें पेश कर सभी मेहमानों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया जिसमें आर्यन राय कक्षा 12 को संस्कृत कविता में प्रथम स्थान, आदर्श कुमार को हिंदी निबंध व हिंदी भाषण में प्रथम स्थान, दिव्यश्री कक्षा 10 को हिंदी कविता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। कुल मिलाकर विद्यालय को 7 विषयों में प्रथम, 5 विषयों में द्वितिय व 7 विषयों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ-साथ खेलों में थ्रो बाल में चौथा स्थान, कैरम में तीसरा स्थान व तांग-था खेल में दो स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। इन सभी प्रतियोगिताओं में हमारे विद्यालय की सुजाता नगर हिंदी अध्यापिका, कुमारी ज्योति अंग्रेजी अध्यापिका, दीपक संस्कृत अध्यापक, हिमानी शर्मा कला अध्यापिका, कुमारी तानिया संगीत अध्यापिका का उत्कृष्ट योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या तरूणा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी अभिभावकों और छात्रों को जलपान के लिए आमंत्रित किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश