नई दिल्ली/द्वारका/के के सलूजा /- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (01.10.2025) के अवसर पर द्वारका जिला पुलिस द्वारा आई.एफ.एस.ओ., स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस के सहयोग से साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग (CCRT), सेक्टर-07, द्वारका, दिल्ली में किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों, सुरक्षा उपायों एवं ठगी से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा।
इस पहल का उद्देश्य दिल्ली को साइबर अपराध मुक्त बनाना, वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल अभ्यास अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी और खतरों से सशक्त रूप से निपटने हेतु सक्षम बनाना रहा।
यह कार्यक्रम श्री अंकित सिंह, आईपीएस – उपायुक्त, द्वारका जिला के मार्गदर्शन में मेडिकॉम यूनिट, द्वारका जिला द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
• श्री जतिन नारवाल, आईपीएस – संयुक्त पुलिस आयुक्त, पश्चिमी परिक्षेत्र
• श्री रजनीश गुप्ता, आईपीएस – संयुक्त पुलिस आयुक्त, IFSO
• श्री विनीत कुमार, आईपीएस – पुलिस उपायुक्त, IFSO
• श्री सौरभ चंद्र – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, द्वारका जिला
साथ ही द्वारका जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी (SHO) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेरणादायक व्याख्यान व संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए, जिनका केंद्र रहा:
• वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा
• साइबर जागरूकता एवं ठगी से बचाव
• आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र
• सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका
इसके अतिरिक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त (IFSO) द्वारा साइबर जागरूकता सत्र प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम में लाइव म्यूज़िक प्रस्तुति भी आयोजित की गई, जिसने प्रतिभागियों को आनंद और उत्साह से भर दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेरणादायक व्याख्यान व संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए, जिनका केंद्र रहा:
• वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा
• साइबर जागरूकता एवं ठगी से बचाव
• आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र
• सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका
इसके अतिरिक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त (IFSO) द्वारा साइबर जागरूकता सत्र प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम में लाइव म्यूज़िक प्रस्तुति भी आयोजित की गई, जिसने प्रतिभागियों को आनंद और उत्साह से भर दिया।
कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ नागरिकों ने द्वारका पुलिस के प्रयासों की सराहना की और निरंतर सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी परिक्षेत्र) एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (IFSO) ने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, गरिमा एवं कल्याण हेतु दिल्ली पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराया।
यह पहल द्वारका जिला पुलिस की अपने समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाती है, और आगे भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित