नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका पुलिस जिला अंतर्गत छावला थाना पुलिस ने कार लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक लूटी गई वैगन आर कार व शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र और कार के दस्तावेज बरामद कर लिये हैं।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 9 सितंबर को खैरा गांव से एक टैक्सी लूटने की शिकायत मिली थी। जिसको देखते हुए छावला एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा ने हवलदार ओमबीर, सिपाही संदीप, हिमांक व जितेन्द्र की टीम का गठन कर मामला सुलझाने के निर्देश दिये। तभी से छावला थाना पुलिस की टीम एसएचओं के मार्ग निर्देशन में इस मामले में कार्यवाही कर रही थी। टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर काम करते हुए सुखदेव ढाबा, जीटी रोड़, मुरथल हरियाणा से कार्यवाही आरंभ की और सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। शिकायतकर्ता राजेश पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी इटावा, उ0प्र0, ने बताया कि वह वैगन आर कार उबर कंपनी में टैक्सी के रूप में चलाता है। उसे 29 अगस्त को एक फोन आया था कि सुखदेव ढाबा से सवारी उठाकर नजफगढ़ खैरा गांव में छोड़ना है। लेकिन जैसे ही वह खैरा गांव में सवारी उतार रहा था तो तीनों लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर कार के साथ-साथ मोबाइल व दूसरा सामान छीनकर कार से फेंक कर फरार हो गये। पुलिस ने जांच में पाया कि उसी रात एक युवक द्वारा खैरा से एक ओला की कार सोनीपत के लिए बुक की थी और उसे लूट लिया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को पकड़ लिया जिसमें एक नाबालिग भी था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान विक्की पुत्र जिले सिंह निवासी दीनपुर, नजफगढ़, व अरिश पुत्र कालू निवासी वीपीओ-देवडू, जिला-सोनीपत, हरियाणा के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सोनीपत और गाजियाबाद में भी इस तरह की लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी अकसर टैक्सी चालकों को ही अपने निशान बनाते थे। इनमें से आरोपी विक्की पुत्र जिले सिंह यूपी में एक हत्या के मामले का भी आरोपी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर