नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में अचानक तीन आतंकवादियों ने साईकिल मार्केट में हमला कर 3 लोगों को बंधक बना लिया। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन नॉर्थ जिला पुलिस ने पूरी संयमता से कार्यवाही करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया और एक आतंकवादी को पकड़ लिया गया। साथ ही तीनों बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया। साइकिल मार्केट में अचानक भारी संख्या में पुलिस बल देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन जब लोगों को पता चला कि पुलिस गणतंत्र दिवस पर अपनी सुरक्षा की तैयारियों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल कर रही है तब लोगों की जान में जान आई और लोगों ने पुलिस की पूरी कार्यवाही को इतमिनान से देखा। हालांकि पुलिस की इस कार्यवाही में जिला पुलिस, कैट, फायर, डीडीएमए, विशेष सेल, स्वाट, बीडीटी, डीसीडी, एमपीवी और प्राथमिक दिल्ली पुलिस की काउंटर असॉल्ट टीमों ने भाग लिया और पूरी मुस्तैदी से अपना काम पूर्ण किया। पूरी मॉक ड्रिल की कार्यवाही डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कल्सी की देखरेख में की गई।
बुधवार शाम 5 बजे के करीब डीसीपी सागर सिंह कल्सी के नेत्त्व में भारी पुलिस बल ने चांदनी चौके की साइकिल मार्केट व आसपास के इलाके को घेर लिया। इसके साथ ही जिला पुलिस ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी जिसके तहत पुलिस बल के साथ-साथ फायर ब्रिगेड, कैट एंबुलेंस, डीडीएमए, विशेष जिला सेल टीमें, स्वाट, बीडीटी, डीसीडी, एमपीवी और दिल्ली पुलिस की काउंटर असॉल्ट टीमें भी मौके पर पंहुच गई। गोलियों व बमों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। लोगों को उस तरफ जाने से रोक दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से अचानक इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर अपनी पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया।
लोगों के पुछने पुलिस ने बताया कि साइकिल मार्केट में आतंकवादी हमला हुआ है और आतंकियों ने 3 लोगों को बंधक बनाया है। पुलिस के इस अभियान में डीसीपी सागर सिंह कल्सी के साथ-साथ एम.एस. अनीता रॉय, एडिशनल. डीसीपी उत्तरी जिला, श्री. अक्षत कौशल, एसीपी/कोतवाली एवं एसएचओ वेद प्रकाश पीएस कोतवाली ने अपनी टीमों के साथ इलाके को घेर लिया ताकि बाकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम व स्वॉट ने कार्यवाही करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया और एक को जिंदा पकड़ लिया। इस बीच दूसरी टीमों ने क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम किया। कैट टीम ने घायलों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया तथा उन्हे अस्पताल भेजने का इंतजाम किया। वही डीडीएमए की टीम ने लोगों को शांति बनाये रखने व इलाके से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। फायर ब्रिगेड ने भी अपनी पोजिशन संभाल ली ताकि अगर गोलीबारी में कहीं आग लगे तो उसे तुरंत संभाला जा सके। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही को बंद किया तो लोगों की जान में जान आई।
इस संबंध में डीसीपी सागर सिंह कल्सी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर जिला में पुलिस की तैयारियों व दूसरी टीमों की तैयारियों व सहयोग को जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इसमें पहले जनता को कुछ नही बताया जाता है ताकि हम वास्तविक परिस्थिति के तहत अपने कार्य को अंजाम दे सके। इसमें जिला पुलिस के साथ-साथ दूसरी सुरक्षा टीमों ने भाग लिया। उन्होने कहा कि इस तरह से यह जांचना था कि क्या हम आतंकी वारदातों के समय उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है या हमारी तैयारी कहीं कोई कमी है। इस मॉक ड्रिल को हमने सफलतापूर्वक पूरा कर यह सुनिश्चित कर लिया की हम अपने क्षेत्र की सुरक्षा पूरी तरह से कर सकते हैं। अमरजेंसी की स्थिति में हमारे जवान हर मुश्किल का सामना करने में सक्षम है। मैं इस मॉक ड्रिल के सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी टीमों को बधाई देता हूं।







More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?