गाजियाबाद/सिमरन मोरया/- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। आवासीय नक्शों पर बने भवन में चल रहे व्यावसायिक केंद्रों पर कार्रवाई होगी। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से शीघ्र कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पहले फेज में 1320 ऐसे भवनों को नोटिस जारी करने की योजना है। इन भवनों के मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा। जीडीए की ओर से अधिकारी नोटिस जारी कर उन्हें व्यावसायिक नक्शा पास कराने की मोहलत दी जाएगी।
सर्वे का काम किया गया शुरू
जीडीए के मीडिया प्रभारी रुद्रेश शुक्ला का कना है कि प्राधिकरण की ओर से भवनों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। शहर में 24 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों पर स्थित मकान का सर्वे कराया जा रहा है। उन भवनों का सर्वे हो रहा है, जिनका इस्तेमाल आवासीय होने के बावजूद व्यवसायिक यानी मकान के अगले भाग में दुकान के रूप में हो रहा है। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से ऐसे सभी संपत्ति मालिकों को शीघ्र नोटिस भेजा जाएगा। अगर इन लोगों ने अपने अवैध निर्माण को वैध नहीं कराया तो उनकी संपत्तियों को सील कर दिया जाएगा।
1320 दुकानों को नोटिस
पहले चरण में ऐसे 1320 दुकानों को नोटिस भेज कर समय दिया जाएगा। जीडीए की ओर से उन्हें अपनी दुकान को आवासीय में बदलवाने का मौका दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। जांच के दौरान अगर उनका नक्शा सही पाया गया तो उन्हें निश्चित शमन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा होते ही उनका नक्शा वैध कर दिया जाएगा और उनकी दुकानों को कानूनी रूप से मान्यता मिल जाएगी।
शहर भर में चल रहा सर्वे
जीडीए की ओर से इन दिनों शहर भर में उन इलाकों का सर्वे किया जा रहा है, जहां आवासीय संपत्तियों में दुकानें चल रही है। ऐसी 5 लाख से अधिक संपत्तियां होने का अनुमान है। इन पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। सर्वे पूरा होने के बाद इन सभी संपत्तियों के मालिकों को नोटिस जारी किया जाना है। नोटिस मिलने के बाद उन्हें तय समय सीमा के भीतर घर में बनी दुकानों के लिए शमन मैप जीडीए में जमा करना होगा।
अब तक जीडीए की ओर से राजनगर, नेहरूनगर, वैशाली, इंदिरापुरम, वसुंधरा, गोविंदपुरम, स्वर्णजयंती पुरम, लोहियानगर, कविनगर, शालीमार गार्डन, राजेंद्रनगर, शास्त्रीनगर और कौशांबी में 24 मीटर या उससे चौड़ी सड़कों पर दुकानों में चलने वाले व्यवसायिक ठिकानों का सर्वे किया गया है। यहां कई घरों में खुलेआम दुकानों के चलने का मामला सामने आया है। अब इन पर नोटिस जारी करने की तैयारी है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश