नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नई दिल्ली सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंडिया गठबंधन पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में कोई गठबंधन नही हो रहा है इस लिए अमिल शाह परेशान ना हों। बस वो जनता को दिल्ली में किए गए विकास कार्यों पर अपनी पार्टी की तरफ से जवाब दें।

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि अमित शाह विपक्ष के गठबंधन से क्यों परेशान हैं? दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं है। उन्हें रोडमैप देना चाहिए कि वे दिल्ली को कैसे सुधारेंगे, जिसे उनके सहयोगी आम आदमी पार्टी ने बर्बाद कर दिया है। न तो आप और न ही केजरीवाल विकास की बात कर रहे हैं। पिछले 10 सालों में दिल्ली में इतनी झुग्गियां कैसे बन गईं? शीला जी के कार्यकाल में हमने कभी इतनी झुग्गियां नहीं बनने दीं। केजरीवाल और अमित शाह इतने बड़े नेता हैं, लेकिन क्या उन्होंने वायु प्रदूषण, यातायात, पेयजल के मुद्दों पर एक शब्द भी कहा है? आप काम नहीं करते, बस लोगों को भ्रमित करने वाली बातें करते हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित