तमिलनाडु/उमा सक्सेना/- तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिऴगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली एक बड़े हादसे में बदल गई। रैली स्थल पर मची भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों और घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद विजय की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही विजय करूर से सीधे चेन्नई के लिए रवाना हो गए। रविवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपना बयान साझा किया। विजय ने लिखा कि करूर में जो त्रासदी हुई है, वह कल्पना से परे है। उन्होंने कहा कि—
“इस हादसे के बारे में सोचते ही मेरा दिल और दिमाग भारी हो जाता है। अपने प्रियजनों को खोने का दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मेरी आंखें और मन गहरे शोक से ढक गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों से वह अक्सर मिलते रहे हैं, उनके चेहरे लगातार उनकी स्मृतियों में उभर रहे हैं। विजय ने प्रार्थना की कि घायल लोग जल्द ठीक होकर घर लौटें। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी टीवीके और कार्यकर्ता हर संभव सहायता और सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मुआवजा
इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी पीड़ित परिवारों के लिए राहत राशि की घोषणा की है। हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिए जाएंगे।
पीएम मोदी की संवेदनाएं
शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक जताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि यह घटना अत्यंत दुखद है और उनकी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को शक्ति मिले और घायल लोग जल्द स्वस्थ हों।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन