इनफिनिक्‍स ने लॉन्च किया नया स्‍मार्ट 6 एचडी; अब आप अपनी ज़रूरतों को करें अपग्रेड

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
January 21, 2026

हर ख़बर पर हमारी पकड़

इनफिनिक्‍स ने लॉन्च किया नया स्‍मार्ट 6 एचडी; अब आप अपनी ज़रूरतों को करें अपग्रेड

- शानदार व्‍यू एवं बड़ी बैटरी के साथ स्‍मार्टफोन का करें अनुभव - आईएनआर 6799 की विशेष लॉन्‍च कीमत पर केवल फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्‍ध

नई दिल्‍ली,/-ः क्‍या आप किफायती दामों में फीचर से भरपूर स्‍मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं जो आपकी जेब पर भी भारी ना पड़े? तो, ट्रांसियॉन ग्रुप का प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्रांड, इनफिनिक्‍स आपके लिए ‘स्‍मार्ट 6 एचडी’ लेकर आया है। यह ब्रांड की वैल्‍यू से संचालित स्‍मार्ट सीरीज में एक और शानदार संकलन है जो आपके नए फोन खरीदने के फैसले को काफी आकर्षक बना देगा। इस डिवाइस में बड़ी स्‍क्रीन और बड़ी बैटरी के अलावा बड़े स्‍टोरेज जैसी आवश्‍यक जरूरतों  से कोई समझौता नहीं किया गया है। यह स्‍मार्टफोन यूजर्स को एक शानदार स्‍मार्टफोन अनुभव प्रदान करता है।
                स्‍मार्ट 6 एचडी 6799 रुपये (आईएनआर) की विशेष लॉन्‍च कीमत पर केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा और इसमें फेस अनलॉक फीचर के अलावा श्रेणी में प्रथम कई अत्‍याधुनिक फीचर्स भी मौजूद हैं। यह स्‍मार्टफोन तीन आकर्षक रंग विकल्‍पों दृ अक्‍वा स्‍काई, ओरिजिन ब्‍लू और फोर्स ब्‍लैक में आता है।

सबसे बड़ी स्‍क्रीन और डिस्‍प्‍ले :
मोबाइल देखने का ज्‍यादा शानदार अनुभव सुनिश्चित करने के लिए, ऑल-न्‍यू स्‍मार्ट 6 एचडी में 6.6 इंच की एचडी$ ड्रॉप नॉच स्‍क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस और 90.6 प्रतिशत का स्‍क्रीन-टु-बॉडी रेशियो है। इसकी सिनेमाई स्‍क्रीन में 1500ः1  का कॉन्‍ट्रास्‍ट रेशियो और 99 फीसदी का एसआरजीबी कलर गैमट है जो तस्‍वीरों एवं वीडियो को सूरज की रोशनी में भी बहुत ही कलरफुल और क्रिस्‍प बनाता है। कलरफुल व्‍यूईंग अनुभव को एक दमदार ऑडियो अनुभव का सपोर्ट है। इसमें डीटीएस सराउंड साउंड स्‍पीकर दिया गया है जो आपको संगीत सुनने का शानदार अहसास देता है और आपके मन को खुश करता है।

बड़ी बैटरी जो लंबे समय तक चलती है :
स्‍मार्ट 6 एचडी 5000 एमएएच के बैटरी पावरहाउस के साथ आता है और इसे पावर मैराथन टेक्‍नोलॉजी का सपोर्ट मिला है जिससे उपयोक्‍ता 102 घंटे तक संगीत सुनने का आनंद उठा सकते हैं, 135 घंटे तक कॉल कर सकते हैं और 26 घंटे लगातार वीडियोज देख सकते हैं। यह टेक्‍नोलॉजी तीन पावर-सेविंग रणनीतियों की पेशकश करती है दृ “पावर बूस्‍ट, “अल्‍ट्रा पावर मोड” और “वीडियो पावर इंजन”। जब बैटरी अपनी कुल क्षमता की केवल 5 प्रतिशत पर आ जाती है, तब यूजर्स पावर मैराथन टेक के जरिए अल्‍ट्रा पावर मोड ऑन कर सकते हैं और बैटरी की लाइफ अतिरिक्‍त 15 घंटे बढ़ा सकते हैं, इससे आपको 90 मिनट तक कॉल करने की सुविधा मिल सकती है।

नए-नए ट्रेंड स्‍थापित करने वाला लुक्‍स :
स्‍मार्ट 6 एचडी शाइनी ऑरा वेव्‍स डिजाइन में पेश किया गया है जोकि प्रकृति की खूबसूरती से प्रेरित है और यह डिजाइन हर तरफ से चमक बिखेरती है। यह स्‍मार्टफोन बहुत ही खूबसूरत है और चार यूथफुल फिनिश में आता है जो आपको भीड़ से अलग खड़ा करेगा।

भरपूर स्‍टोरेज स्‍पेस :
ऑल-न्‍यू स्‍मार्ट 6 एचडी में 32 जीबी का स्‍टोरेज दिया गया है जिसे इन-बिल्‍ट 2 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स जीबी रैम और अतिरिक्‍त 2 जीबी की वर्चुअल रैम का सपोर्ट है और इसे बढ़ाया भी जा सकता है। वर्चुअल रैम फीचर को इनेबल करके, टेम्‍परेरी फाइल्‍स को डिवाइस-एलोकेटेड इंटरनल स्‍टोरेज में भेजा जा सकता है और स्‍मार्टफोन में सबसे ज्‍यादा उपयोग किए जाने वाले ऐप्‍स को बैकग्राउंड में रेडी करके रखा जा सकता है। उपयोक्‍ताओं को इन ऐप्‍स को लॉन्‍च करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा और वे अलग-अलग ऐप्‍स पर फौरन मल्‍टीटास्किंग (एक साथ कई कार्य) कर सकते हैं।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox