नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नॉन वायलेंस पीस फाउंडेशन ने महिलाओं में हैल्थ हाईजीन के प्रति जागरूकता लाने और मानसिक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए आजादी के साथ पीरियड पॉजिटिव-दिल्ली देहात अभियान का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर फाउंडेशन ने करीब 35 लड़कियों को स्त्री स्वाभिमान पैड व दुपट्टे बांटे तथा हैलथ हाईजीन को लेकर महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर नॉन वायलेंस पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष शिव कुमार यादव, कोषाध्यक्ष भावना शर्मा, सचिव बिरेन्द्र कुमार सोनी, अबना फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रतिमा नस्कर, समाजसेविका संगीता शर्मा व शशांक द्विवेदी ने कार्यशाला का आयोजन किया।
हैल्थ हाईजीन पर प्रतिमा नस्कर व भावना शर्मा ने महिलाओं व युवतियों को पीरियड्स के दौरान होने वाली जटीलताओं व समस्याओं के बारे में महिलाओं से बात की और उन्हे महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई। भावना शर्मा ने कामकाजी महिलाओं को सरकारी मदद व योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सचिव बिरेन्द्र कुमार सोनी ने फाउंडेशन के बारे में महिलाओं को बताया और कैसे फाउंडेशन महिलओं के लिए काम करता है इसकी भी जानकारी दी। उन्होने कहा कि उनका फाउंडेशन हर महीने महिलाओं को पैड मुफ्त देगा और जो महिला पैड बनाने के लिए प्रशिक्षण लेना चाहती है उनको फाउंडेशन प्रशिक्षित करेगा ताकि वो अच्छा व सस्ता पैड गरीबों तक पंहुचा सके। अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि फाउंडेशन आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिल्ली देहात के विभिन्न स्कूलों व स्लम क्षेत्रों में 75 कार्याशालाओं का आयोजन करेंगे। जिसमें महिलाओं को हैल्थ हाईजीन के बारे में जागरूक किया जायेगा तथा उन्हे पैड व दुपट्टे मुफ्त देंगे।


More Stories
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका
नासा का जनवरी मेगा मिशन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होंगे दो अहम स्पेसवॉक
अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल
बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज नेता खालिदा जिया का निधन