नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- धरती को बचाने के लिए शनिवार को विश्व अर्थ ऑवर दिवस मनाया गया। इस दौरान अंधेरे से रौशनश् हुई दिल्लीवालों ने रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक गैर जरूरी लाइट्स व बिजली उपकरण को बंद रखा। स्वेच्छा से अर्थ ऑवर में शामिल हुए दिल्लीवालों ने 334 मेगावॉट बिजली बचाई जबकि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 79 मेगावॉट बिजली की बचत लोगों ने अपने घरों व कार्यस्थलों की गैरजरूरी लाइट्स व बिजली उपकरण बंद कर की थी।
अर्थ ऑवर के दौरान इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, मंदिरों व अन्य सरकारी कार्यालयों की लाइट व जिली उपकरण बंद कर दिया गया। लोगों ने अपने घरों व कार्यस्थलों की गैरजरूरी लाइट्स व बिजली उपकरण बंद कर की थी। कोविड जैसी महामारी में चैकाने वाले जलवायु परिवर्तन ने धरती के लिए संकट को और बढ़ा दिया है। अचानक से बदलने वाला मौसम, तापमान, अप्रत्याशित बारिश और बेमौसम के आंधी-तूफान से सचेत दिल्ली वालों ने अर्थ ऑवर में हिस्सा लिया।
दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पॉवर कंपनी ने अपने इलाके में जहां 71 मेगावॉट बिजली की बचत अर्थ ऑवर के दौरान की तो बीअरपीएल ने 120 मेगावॉट, बीवाईपीएल ने 79 मेगावॉट बिजली की बचत की। उल्लेखनीय है कि हर साल मार्च महीने के अंतिम शनिवार को अर्थ ऑवर मनाया जाता है। दुनिया के 180 से ज्यादा देशों के लोग रात 8रू30 बजे से 9रू30 बजे तक अपने घरों की लाइटें बंद करके ऊर्जा की बचत करते हैं।
पिछले वर्षों में बचाई गई बिजली के आंकड़े-
2020 करीब 79 मेगावॉट
2019 करीब 279 मेगावॉट
2018 में करीब 305 मेगावॉट
2017 में करीब 290 मेगॉट
2016 में करीब 230 मेगावॉट
2015 में करीब 200 मेगावॉट
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान