नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- मैक्सिको के कानकून बंदरगाह से अमेरिका की एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) व इंटरपोल की मदद से दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए देश के टॉप-10 गैंगस्टर में शुमार दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर अमेरिका भागने की फिराक में था। इसके लिए उसने एजेंटों को 40 लाख रूपये भी दिये थे।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अगर वह अमेरिका पहुंच जाता तो उसे फिर लाना मुश्किल होता। दीपक एजेंटों (मानव तस्करी करने वाले) के जरिए पांच देशों से होकर मैक्सिको पहुंचा था। बताया जा रहा है कि बॉक्सर ने एजेंटों को मैक्सिको पहुंचाने के लिए करीब 40 लाख रुपये दिए थे। बॉक्सर को मैक्सिको से भारत लाया जा रहा है। मंगलवार शाम तक उसे तुर्किए लाया जा चुका था।

गृहमंत्री ने अपराधी-आतंकी गठजोड़ और संगठनों को खत्म करने के दिए थे आदेश
विशेष पुलिस आयुक्त धालीवाल ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अगस्त, 2022 में हर तरह के अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय अपराधी-आतंकी गठजोड़ और संगठनों को जड़ से खत्म करने के आदेश दिए थे। इसके तहत उन्होंने देश व विदेश में छिपे बदमाशों को पकड़कर भारत लाकर सजा दिलाने के आदेश दिए। गृहमंत्री के आदेश के बाद स्पेशल सेल व अपराध शाखा इस अभियान में जुट गई थीं।
बॉक्सर ने यूपी से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी थी मंगलवार शाम को प्रेसवार्ता बुलाई। इसमें स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि बॉक्सर ने बरेली, यूपी से फर्जी पासपोर्ट बनाकर कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी थी।
इन देशों से होकर पहुंचा था मैक्सिको
वह कोलकाता से दुबई, फिर अलमाती, इस्तांबुल-तुर्किए, पोर्ट ऑफ स्पेन-वेस्टइंडीज, कोस्टिका होते हुए मैक्सिको पहुंचा। पकड़े जाने के समय वह कानकून बंदरगाह पर था। पहली बार किसी गैंगस्टर को पकड़ने में विदेशी एजेंसियों व देशों के साथ बेहतर तालमेल सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है कि बॉक्सर को मैक्सिको भगाने में किसने सहायता की है। फर्जी पासपोर्ट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन