मानसी शर्मा /- अंबाला शहर में देर रात आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में भयंकर झगड़ा हो गया, जो बाद में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। आरोप है कि फॉर्च्यूनर कार में सवार बदमाशों ने दो युवकों पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना DWS कॉलोनी, अंबाला शहर की है, जहां रहने वाले संजीव की कुछ पड़ोसियों से कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद संजीव अपने एक साथी के साथ सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने गया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका — दूसरा पक्ष पीछा करते हुए अस्पताल तक पहुंच गया।
जैसे ही संजीव और उसका साथी अस्पताल से बाहर निकले, फॉर्च्यूनर सवार आरोपियों ने उनका पीछा किया और अनाज मंडी के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक गिरते ही फॉर्च्यूनर से तीन-चार बदमाश निकले और दोनों युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फॉर्च्यूनर कार किसकी है और उसमें सवार हमलावर कौन थे।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि मेडिकल कराने के बाद वे घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पीछा कर हमला किया गया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन