

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मटियाला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भले ही दिल्ली के निगम चुनाव 2022 में होने है लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। जिसके तहत नंगली वार्ड के दीनपुर गोव में आम आदमी पार्टी ने तीन वार्डों की जनसमस्या को लेकर आप के कार्यालय की शुरूआत की है। जिसका प्रभारी आप नेता सुभाष कश्यप को बनाया गया। बुधवार को मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब समया आ गया है जब जनता को इस बार निगम में भाजपा के भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए हर हाल में निगम चुनाव जीतना है। इस अवसर पर घुममनहेड़ा पार्षद दीपक मेहरा, नंगली वार्ड की अध्यक्षा गीतू शौकीन, जिला उपाघ्यक्ष सत्यदेव यादव जगमोहन त्यागी, दुगा विहार से वंदना व आरडब्ल्यूए दीनपुर एक्सटेंशन प्रधान कमलदीप यादव भी उपस्थित थे।
कार्यालय के उद्घाटन के उपरान्त मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि भाजपा निगम में पिछले 15 साल से काबिज है। लेकिन आज दिल्ली की जनता भाजपा के भ्रष्टाचार से आजिज आ चुकी है। अब जनता बदलाव चाहती है और हम जनता को इसका विकल्प देंगे तथा भाजपा के भ्रष्टाचार से जनता को मुक्ति दिलायेंगे। हमने दिल्ली में गरीब-मजदूर और मध्यमवर्ग के लिए काम किया है। दिल्ली में आम आदमी सरकार ने अपनी नीतियों से विश्व को प्रभावित किया है। हमने शिक्षा, स्वासथ्य, परिवहन व उर्जा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन कर जनता तक इसका सीधा लाभ पंहुचाया है। जिस पानी को लेकर भाजपा नेता चुनाव आते ही बरसाती मेंढक की तरह टरराने लगते है। उसी पानी की आज पूरी दिल्ली में निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। आज के उद्घाटन पर जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि इस कार्यालय में नंगली, छावला व घुम्मनहेड़ा वार्ड की जनता को प्रशासन से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी व उनकी जन समस्याओं को सुना जायेगा। अब लोगों को अपनी समस्याओं के लिए कही दूर नही जाना पड़ेगा। हमे उम्मीद है हम जनता को हर संभव मदद कर पायेंगे।
वही लोकसभा समिति के संगठन मंत्री सुभाष कश्यप ने कहा कि उन्होने इस कार्यालय को बनाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था जिसकी सहमति मिलने के बाद आज इसका विधिवत उद्घाटन विधायक गुलाब सिंह द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि वह कोरोना काल से ही जनता की मदद करते आ रहे है। उन्होने हर जरूरतमंद को खाना व दूसरी आवश्यक चीजें पंहुचाने का काम किया है। हालांकि निगम चुनाव में उम्मीदवारी से उन्होने इंकार नही किया है लेकिन साथ ही कहा कि पार्टी जिसकों भी टिकट देगी वह चुनाव लड़ेगा और सब उसकी मदद करेंगे। उन्होने कहा कि उनका पहला मकसद जनसेवा करना है और इसके लिए वह 24 घंटे तैयार है। यह मेरा नही आम आदमी का कार्यालय है यहां सब साथ मिलकर काम करेंगे ताकि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पंहुचाया जा सके। वहीं नंगली वार्ड की अध्यक्षा व समाजसेवी गीतू शौकीन ने कहा कि कार्यालय किसी एक नही होता। बल्कि सभी कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी व नेता इस कार्यालय के माध्यम से जनसेवा व जन समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे। फिर भी अनुशासन के लिए कार्यालय प्रभारी का होना भी आवश्यक है जिसके लिए सुभाष कश्यप को इस कार्यालय का इंचार्ज बनाया गया है। उन्होने मटियाला वार्ड में हुए विवाद पर कहा कि यह एक पार्टी परिवार का मामला हे जिसे सब मिल बैठकर हल कर रहे है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पगड़ी बांध कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जीते नंबरदार, विकास राय, यतेन्द्र लाला, चांद मस्ती, संध्या, शगुन, जनदेव यादव, सुमित शौकीन, लोकेश यादव, स्वामी जी, उदयवीर यादव व प्रवेश रावता का स्वागत किया गया। विधायक गुलाब सिंह ने रिबन काट कर आप कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।
More Stories
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न
करेला के सेवन से खुद को रखें गंभीर बिमारियों से दूर- विनीता झा
जाफरपुर में धूमधाम से मनाया गया राजा राव तुलाराम का 160वां शहीदी दिवस
स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है- पूजा तिवारी
गांवों के प्रवेश द्वार पर वंशावली व गौरव गाथा लिखें सरकार- पंचायत संघ
ईज़मायट्रिप ने पेश की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल