
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लद्दाख/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत के साथ कई दौर की बातचीत के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने समझौते के तहत कई इलाकों से डिस-एंगेजमेंट जरूर किया, लेकिन सीमा के पास दोबारा ड्रैगन की नापाक हरकत शुरू हो गई है। दरअसल, पूर्वी लद्दाख के डेप्थ इलाकों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी न केवल सैन्य अभ्यास कर रही है बल्कि नये बंकर भी बना रही है। हालांकि भारतीय सेना चीनी हरकतों पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए है।
एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना के लोग सालों से यहां गर्मियों में सैन्य अभ्यास करते आ रहे हैं। पिछले साल भी उन्हें इस दौरान यहां अभ्यास करते पाया गया था लेकिन फिर वो यहां से आक्रामक तरीके से पूर्वी लद्दाख की ओर बढ़ गए थे। फिलहाल चीनी सेना अपने पुराने हिस्से तक सीमित है जिसमें कई जगह फासला 100 किलोमीटर से ज्यादा भी है। सूत्रों का कहना है कि ये खबर इसलिए भी अहमियत रखती है क्योंकि आपसी संधि के बाद पेंगोग झील से दोनों ही मुल्कों ने अपनी सेना को वापस बुलाया लिया था और तब से ही गोगरा हाइट्स सहित हॉट स्प्रिंग के कई इलाकों, टकराव के विषयों को लेकर दोनों ही देशों के बीच बातचीत का दौर जारी है।
इसके बाद से भारतीय सेना भी हरकत में आ गई है और उनकी तैनाती उस क्षेत्र विशेष में की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूर्वी लद्दाख और आगे के दूसरे हिस्सों में भी तैनाती बढ़ा दी गई है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस, भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना को भी आगे के हिस्सों में तैनात किया गया है। भारतीय सेना को ऐसी उम्मीद थी कि पारंपरिक अभ्यास के बाद चीनी सेना वापस अपने पुराने क्षेत्र की ओर चली जाएगी लेकिन वो तभी से आगे की ओर बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिक अपने इलाके में बंकर तो बना ही रहे हैं साथ ही उस इलाके में अपने निर्माण को और मजबूती देने में लगे हुए हैं। अभी एक साल भी नहीं बीता है जब चीनी सेना ने भारत के उत्तरी हिस्से पर आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश की थी हालांकि ऐसा नहीं है कि भारतीय सेना हाथ पर हाथ धर कर बैठी है, कोविड के बावजूद सेना पूरी तरह सतर्क है और चीनी सेना की हरकतों पर नजर बनाए हुई है।
More Stories
दिल्ली में मेरठ जैसी दरिंदगी: आसिफ ने महिला मित्र को दी खौफनाक मौत, फिर शव लेकर घूमा, हाथ-पैर बांधकर
मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड
आशुतोष से लेकर शशांक और विल जैक्स तक,
राज्यसभा में गूंजा हाईकोर्ट जज के घर नकदी मिलने का मामला, धनखड़ का सवाल- खुलासे में देरी क्यों?
अब किसानों को मनाने में जुटी पंजाब सरकार, आज शाम होगी अहम बैठक
कर्नाटक विधानसभा में हनीट्रैप पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित, सीबीआई जांच की उठी मांग