
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रविवार को वेटरन्स इंडिया संगठन ने 1971 के युद्ध की याद में विजय दिवस मनाया गया। जिसमें पूर्व सैनिक से सांसद बने सुरेश कुमार कश्यप ने संगठन के क्रिया कलापों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद व देशभक्ति की सोच को राष्ट्रनिर्माण में लगाना बहुत जरूरी है और इस काम का नेतृत्व पूर्व सैनिको को ही संभालना होगा। उन्होने कहा कि वेटरन्स इंडिया संगठन इस दिशा में सराहनीय प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीदों के परिवारों व वीर नारियों को सम्मान स्वरूप संगठन की तरफ से आर्थिक सहयोग सहायता भी प्रदान की।

इस अवसर पर वेटरन्स इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने देश के सभी नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र सर्वोपरी स्थापित करने का है जिसके लिए बिना किसी लोभ व स्वार्थ के काम करते रहना होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने अपनी एयरफोर्स की याद ताजा करते हुए कहा कि संगठन ने उन्हे जो संरक्षक की जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसके दायित्वयों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होने आश्वासन दिया कि संगठन के संरक्षक के रूप में वह भारत के सांसद होने के नाते संगठन के लिए जो भी करना होगा उसे वह प्राथमिकता से करेंगे तथा संगठन की मजबूती के लिए सभी प्रयास करेंगे। इस मौके पर वेटरन्स इंडिया के संरक्षक जनरल जीडी बक्शी ने 1971 के युद्ध की यादों को ताजा करवाते हुए सभी लोगों से आहवान किया कि राष्ट्रहित में लोगों में राष्ट्रवाद व देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाने का प्रयास हमेशा संगठन की तरफ से चलते रहना चाहिए। इसके अलावा अनेको वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें।

इस मौके पर अनेको स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत में वेटरन्स इंडिया के संस्थापक श्री मिश्रा ने देश के कोने-कोने से आये हुए संगठन के पदाधिकारियों व अतिथियों का आभार प्रकट किया और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ उनमें जोश भरने का प्रयास भी किया।
More Stories
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
आईओआरडी के सहयोग 20 दिवसीय आरजेएस पीबीएचस दुर्लभ रोग जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ.
एलबीएस संस्कृत विश्वविद्यालय में महर्षि अगस्त्य महोत्सव का भव्य आयोजन
सत्ता गंवाई…चुनाव भी हारे, अब अरविंद केजरीवाल का क्या है प्लान?
27 साल बाद दिल्ली में खिला ‘कमल’, अब फ्री बिजली-पानी का क्या होगा?