नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मटियाला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दीनपुर में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर नंगली सकरावती वार्ड की महिला अध्यक्षा गीतू शौकीन ने नजफगढ़ मैट्रो को बताया कि मटियाला विवाद पार्टी परिवार का मामला है जिसकी जांच चल रही है और जल्द इसका समाधान निकल जायेगा। लेकिन विपक्ष इस पर जनता को भ्रमित कर राजनीतिक रोटी सेक रहा है। हमारी पार्टी इस मामले में दोनो पार्टियों से बात कर मामले का हल निकालने की कोशिश कर रही है।
मटियाला वार्ड में हुए पार्षद रमेश मटियाला व अध्यक्षा हरदीप कौर में हुए विवाद पर गीतू शौकीन ने कहा कि यह पार्टी परिवार का मामला है। यह कोई नई बात नही है। हर घर में विवाद तो हो ही जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नही की हम एक को ज्यादा महत्व दे और एक को नीचा दिखायें। हमे सभी का सम्मान बनाये रखते हुए इसका फैसला करना है और इसके लिए दोनो पक्षों को आमने-सामने बैठा कर बात की जा रही है। हालांकि भरी सभा में एक महिला का अपमान हुआ और उसके साथ मारपीट की गई, इस सवाल पर गीतू शौकीन ने कहा कि हम इसका समाधान निकाल रहे हैं। दोषी को सजा भी दी जायेगी ताकि भविष्य में कोई महिलाओं का अपमान करने की हिम्मत न कर पाये। लेकिन इस मामले में दोषी को पार्टी क्या सजा देगी इस पर गीतू शौकीन कोई जवाब नही दे पाई। उन्होने बस यही कहा कि यह पार्टी परिवार का मामला है और इसको जल्द हल कर लिया जायेगा। हालांकि विधायक गुलाब सिंह व रमेश मटियाला की आपसी खींचतान के जवाब पर उन्होने कहा कि ऐसा कुछ भी नही है यह विपक्ष का प्रोपगेंडा है जो पार्टी को बदनाम करना चाहता है। रमेश मटियाला व विधायक गुलाब सिंह ने मिलकर वार्ड व विधानसभा में जनसमस्याओं का निराकरण किया है। उनमें ऐसा कोई मतभेद नही है जिसकी वजह से पार्टी की छवि खराब हो। आज के उद्घाटन पर उन्होने कहा कि पार्टी कार्यालय है यहां सब मिलकर काम करेंगे और जनसमस्याओं का समाधान करेंगे। यह अच्छी बात है कि पार्टी नंगली, छावला व घुम्मनहेड़ा के लोगों को राशन कार्ड, वोट कार्ड, पेशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
-मटियाला विवाद पार्टी परिवार का मामला, विपक्ष कर रहा जनता को भ्रमित, जल्द निकलेगा हल
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने दिया नीलम कृष्ण पहलवान को अपना समर्थन
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य