

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मटियाला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्पीड़न व मारपीट के मामले को लेकर मटियाला वार्ड की आम आदमी पार्टी की महिला अध्यक्ष हरदीप कौर को आखिर न्याय मिल ही गया। पुलिस ने हरदीप कौर की शिकायत पर मटियाला वार्ड के पार्षद रमेश मटियाला व दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही की है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि हरदीप कौर नामक एक महिला ने पार्षद रमेश मटियाला व दो महिलाओं पर मारपीट व उत्पीड़न करने की पुलिस को शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने धारा 323, 341, 506 और 509 के तहत रमेश मटियाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इसमे आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।
यहां बता दें कि हरदीप कौर मटियाला में आम लोगों की मदद के लिए कोरोना टेस्ट आरटी-पीसीआर का केंद्र स्थापित करवाकर जांच पिछले दो दिन से जांच करवा रही थी। केंद्र में उन्होने अपना बैनर लगवाया हुआ था। इस संबंध में हरदीप कोर ने बताया कि जो बात रमेश मटियाला को नागवार गुजरी और उन्होने केंद्र पर पंहुचकर पहले उसका बैनर फाड़ा और फिर अपना बैनर लगवा दिया। उसके बाद दो महिलाओं को बुलवाकर अपनी ही पार्टी की अध्यक्षा के साथ मारपीट की व उत्पीड़न किया। जिसकी उन्होने शिकायत पुलिस को दी। लेकिन तीन दिन से पुलिस ने अभी तक उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की जिसके चलते वह घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गई। लेकिन अब पुलिस ने मामला दर्ज करने की जानकारी दे दी है। जिसके चलते अब रमेश मटियाला पर दबाव बढ़ना तय माना जा रहा है। यहां यह भी बता दें कि मटियाला के विधायक गुलाब सिंह व मटियाला पार्षद रमेश मटियाला में वर्चस्व की जंग पिछले दो साल से चली आ रही है। जिसे लेकर विधायक वार्ड अध्यक्षा हरदीप कौर को आगे बढ़ा रहे है।
More Stories
मेट्रो में फिर अश्लील हरकत आई सामने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेट्रो के आगे कूदी युवती सफदरजंग अस्पताल की गई रेफर , कटा हाथ
वेडिंग update: दुल्हन परिणीति चोपड़ा का घर हुआ रोशन तो दिल्ली में राघव चड्ढा का सजा बंगला
महिला ने दिया एलियन जैसे बच्चे को जन्म तस्वीर हुई वायरल
डायबिटीज होगी जड़से खत्म , इस का सेवन करने से होगा दिल सेहतमंद काजू बादाम का बाप है यह मेवा
27 मिनट में चार्ज होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज 500 किमी से ज्यादा, सेफ्टी में है 5 स्टार रेटिंग