भारत समेत दुनियाभर में गुगल वीडियों हुआ ठप्प, लोग रहे परेशान
-सुबह 10 बजे से गूगल मीट लाॅगिन करने में रही दिक्कत, कुछ की बीच में ही रूक गई मीटिंग
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- शनिवार को गूगल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप गूगल मीट भारत समेत दुनियाभर में ठप्प हो गया। जिसके चलते पूरी दुनिया में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे के करीब यह परेशानी देखने को मिली जिसकारण कुछ लोग गूगल मीट पर लाॅगिन नही कर पाये तो कुछ की मीटिंग ही बीच में रूक गई। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों को झेलनी पड़ी जिनकी क्लासे सुबह 8 से 11 बजे तक चलती है। वहीं अपने आॅफिस की मीटिंग में भाग ले रहे लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। गूगल मीट के ठप्प होने की पुष्टि डाउन डिटेक्टर ने भी कर दी है।
डाउनडिटेक्टर पर मिली जानकारी के मुताबिक गूगल मीट 5 जून को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से डाउन है। सुबह 10 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर करीब 1,000 लोगों ने इसके ठप होने की शिकायत की है। गूगल मीट के साथ लोगों को अभी भी दिक्कत आ रही है। 63 फीसदी लोगों ने मीटिंग ज्वाइन ना कर पाने की शिकायत की है, जबकि 20 फीसदी लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है। 16 फीसदी लोगों को मीटिंग शुरू करने में दिक्कत आई है। गूगल मीट के डाउन होने से भारत में सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, फरीदाबाद, गुरूगा्रम, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, चंडीगढ़ के यूजर्स को रही है।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई