फरीदाबाद/- गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला एंव सत्र न्यायधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन गुप्ता के निर्देशन में फरीदाबाद जिला जेल नीमका में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कुल 46 मामलों को रखा गया। सुनवाई के दौरान 23 मामलों में मौके पर निपटारा कर दिया गया। ये सभी मामले एक्साइज एक्ट, चोरी व 174ए व मारपीट से जुड़े हुए थे।
इस बात का ध्यान रख गया है कि जो किसी दूसरे मामलों में आरोपित नहीं हैं, व मामूली धाराओं में बंद हैं, उनके मामलों की सुनवाई की गई। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह ने बताया कि ऐसे करीब 25 बंदियों को छोड़ने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर उप अधीक्षक जेल संदीप कुमार, अधिवक्ता आरसी गोली व जीत कुमार रावत मौजूद रहे।
More Stories
पूरे देश के साथ दुनियाभर के 50 देश होंगे हस्तशिल्प मेले का हिस्सा- मनीषा सक्सेना
आगामी फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए जेजेपी ने किया कमेटी का गठन
गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड़ आने वाले दिनों में सड़क ट्रांसपोर्ट और ट्रेड को नया कीर्तिमान देगी
युवक संदिग्ध परिस्थिति में गायब