
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने साइप्रस की राजधानी निकोसिया में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें आतंकवाद विरोध, रक्षा सहयोग और आर्थिक साझेदारी प्रमुख रहे।

पीएम मोदी ने कहा, “हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साइप्रस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं।” उन्होंने बताया कि आतंकवाद, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों की एजेंसियों के बीच वास्तविक समय में सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक विशेष तंत्र विकसित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले पाँच वर्षों के लिए एक ठोस रणनीतिक रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिससे भारत-साइप्रस साझेदारी को नई दिशा मिलेगी। रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय डिफेंस कोऑपरेशन प्रोग्राम के तहत रक्षा उद्योग को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
साइबर और समुद्री सुरक्षा (मैरीटाइम सिक्योरिटी) पर भी दोनों देश अलग से संवाद (Dialogue) शुरू करेंगे। पीएम मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि संयुक्त राष्ट्र को समकालीन बनाने के लिए आवश्यक सुधारों को लेकर भारत और साइप्रस के विचार समान हैं। साथ ही, भारत की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए साइप्रस के समर्थन पर उन्होंने आभार प्रकट किया।
आर्थिक क्षेत्र में सहयोग को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ हमारे देशों के आर्थिक संबंधों पर चर्चा की। मैंने व्यापारिक समुदाय में इस सहयोग को लेकर उत्साह और तालमेल देखा है।” उन्होंने बताया कि भारत और यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष की शुरुआत में भारत-साइप्रस-ग्रीस व्यापार और निवेश परिषद की स्थापना की गई, जो भविष्य में व्यापारिक संबंधों को और सशक्त बनाएगी।
More Stories
धरती की ओर वापसी पर भारत का बेटा, स्पेसक्राफ्ट में शुरू हुआ 23 घंटे का रोमांचक सफर
पपरावट रोड पर बच्ची की जान बचाने वाले अनिल जांगड़ा का नागरिक सम्मान, क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच बिखेरने की साजिश, दिल्ली सरकार ने जताई गहरी चिंता
दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा के मद्देनज़र परिसर खाली, पुलिस अलर्ट पर
हेट स्पीच पर सख्ती, अभिव्यक्ति की आज़ादी बरकरार: सुप्रीम कोर्ट का दो टूक संदेश
अब समोसा-जलेबी भी स्वास्थ्य के लिए खतरा? तंबाकू के बाद फास्ट फूड पर हेल्थ वॉर्निंग टैग