नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला थानान्तर्गत खैरा रोड़ पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने बने रेस्तरा हैवन ऑन अर्थ में सोमवार शाम को दो अज्ञात हमलावरों ने हैवन ऑन अर्थ रेस्तरा के एक कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे बाईक पर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें एक युवक को गोली मारने की सूचना दी गई थी। सूचना के बाद छावला पुलिस तुरंत मौके पर पंहुची और जांच आरंभ की। पुलिस ने बताया कि खैरा रोड़ पर सोमवार शाम को हैवन ऑन अर्थ रेस्तरां में दो युवक बाईक पर आये थे। उन्होने रेस्तरा में मोमोज और मिर्च आलू का आर्डर दिया था। इसके बाद वह बाहर बाईक पर बैठ गये। कुछ देर बाद वो वापिस रेस्तरा में आये और बोले की बिल कौन लेगा तो कर्मचारी अमन उर्फ गुलाम साबिर काउंटर पर आया तो उनमें से एक ने रिवाल्वर निकाल कर अमन पर चार राउंड गोली चलाई जिसमें से एक गोली उसकी छाती व एक कमर मे लगी तथा दो मिस फॉयर हो गई। मौके पर मौजूद रेस्तरा के मालिक विकास यादव पुत्र राज सिंह निवासी आरजेड-143, जेड ब्लॉक प्रेमनगर ने बताया कि आरोपी गोली मारकर फरार हो गये। इसके बाद पीड़ित को ईलाज के लिए आरटीआरएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास ने बताया कि उसकी दूकान पर महेश कुमार पुत्र मानसिंह निवासी शकूरपुर दिल्ली सर्विस ब्वॉय का काम करता है लेकिन 22 अगस्त को उसका जन्मदिन था तो उसने काम के लिए अपने एक साथी अमन उर्फ गुलाम साबिर पुत्र राशिद खान निवासी जेजे कालोनी बवाना को एक दिन के लिए काम के लिए भेजा था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि अमन की कहीं कोई रंजिश तो नही थी और हत्यारे क्या पीछे से ही उसके पीछे लगे थे। या फिर महेश को मारना चाहते थे या उनका निशाना विकास यादव था। इतना जरूर है कि या तो हत्यारे किसे मारना है उसे जानते नही थे या फिर सिर्फ अमन को ही मारना चाह रहे थै। यह तो पुलिस की जांच व हत्यारों के पकड़ में आ जाने के बाद ही साफ हो पायेगा। फिलहाल पुलिस ने रेस्तरा के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त कर ली है और आसपास के कैमरों की भी जांच कर रही है। ताकि आरोपी जल्द पकड़ में आ सके। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम टीम व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। डीसीपी का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ लिये जायेंगे।
More Stories
12 जनवरी से शुरू होगा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिये किया प्रस्थान
बागेश्वर की भावना कोरंगा का वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की कर सकती है घोषणा…!
द्वारका जेलबेल सेल के ने पकड़ा एक दुर्दांत अपराधी
दिल्ली में माकपा ने दिया ’भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ’ का नारा