
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- द्वारका जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने नंदू गिरोह के चार फरार खतरनाक अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। द्वारका जिला पुलिस की पिछले 15 दिन में यह तीसरी बड़ी सफलता है। चारों अपराधी हत्या, हत्या की कोशिश, फिरोती व अपहरण जैसी अनेकों आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इन अपराधियों की गिरफ्तारी से अनेकों मामले सुलझने की उम्मीद हैं।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अलफोंसे ने बताया कि चारों अपराधी बेल जंपर है और अनेकों संगीन अपराधों में
शामिल हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर द्वारका के एक व्यस्त रोड़ पर मुठभेड़ के बाद गुलशन खाती उम्र 23 साल पुत्र रोहताश कुमार निवासी नजफगढ़, अमित गुलिया उम्र 25 साल पुत्र जितेन्द्र निवासी नजफगढ़, कृष्ण कुमार उर्फ अंकुश उर्फ भालु उम्र 30 साल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी नजफगढ़, तीनो अपराधी नजफगढ के बीसी है व अनिल उर्फ भट्टर उम्र 25 साल पुत्र प्रकाश चन्दर निवासी जसौर खेड़ी झज्जर जोकि बहादुरगढ़ में एक हत्या में शामिल है को गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक फॉरचुनर गाड़ी व मोटर साईकिल के साथ-साथ एक कट्टा व तीन पिस्टल तथा 23 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। उन्होने बताया कि चारों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन अपराधियों के और भी मामलों में शामिल होने की संभावना है। जो जल्द ही पता चल जायेगा।
More Stories
मृतक सिपाही बेटे को न्याय दिलाने के दर-दर की ठोकरे खा रही है शहीद की विधवा
ह्यूमन केयर इंटरनेशनल संस्था ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
नजफगढ़ एसडीएम कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर गिरी 3 मिंजला अवैध इमारत, एक घायल
राव मोहर सिंह स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विंटर कार्निवाल
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
भगवान कृष्ण व हनुमान भी थे दुनिया के बेहतरीन राजनयिक – मंत्री जयशंकर