नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/शिव कुमार यादव/- जिला द्वारका पुलिस ने कोरोना के सबसे आसान टारगेट यानी वरिष्ठ नागरिकों को इसके प्रकोप से बचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है जिसमें जिला के सभी थाने अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर पर ही दवाईयां, गैस सिलेंडर व दूसरी जरूरत की चीजें उपलब्ध करायेगे ताकि वो लोग घर से बाहर न निकले और सुरक्षित रहें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंटो अलफोंस ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर पर ही सारी सुविधाऐं व जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के निर्देश सभी थानों में दे दिये गये है। उन्होने बताया कि उनके जिले में करीब 2496 वरिष्ठ नागरिक सूचीबद्ध है जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत विशेष रूप से एक वरिष्ठ नागरिक संपर्क विभाग गठित किया गया है जो जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों से फोन पर संपर्क कर उनकी जरूरतों के बारे में पूछेंगे और उनके घर पर सारा सामान उपलब्ध कराने का प्रबंध करेंगे। इस काम मे हर क्षेत्र के बीट अधिकारी रोजाना वरिष्ठ नागरिकों के यहां जायेंगे और उनकी रोजाना की जरूरत की चीजों के बारें में पूछेंगे। उन्होने बताया कि जाफरपुर थाना के अंतर्गत गोपालनगर में रह रही 74 वर्षीय सरीन सिंह ऐसी पहली महिला है जिन्होने फोन कर एक गैस सिलेंडर की मांग की थी जिसे देखते हुए थाने के एएसआई
इशवेन्द्र सिंह ने ऐजेंसी से संपर्क किया और वहां स्वयं डिलिवरी ब्वॉय के साथ जाकर वरिष्ठ नागरिक को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध करा कर एक मिशाल पेश की है। उन्होने कहा कि अगर इसी तरह से हम अपने वरिष्ठों को सम्मान देंगे तो इससे समाज में एक अलग ही संदेश जायेगा। सभी लोग अपने बुजुर्गों की सेवा व सम्मान करने लगेगे। उन्होने कहा कि वरिष्ठों को दवाईयां, घरेलु सामान, गैस सिलेंडर और दूसरी आवश्यक चीजे पंहुचाने के लिए पुलिस हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी ताकि उन्हे कोई परेशानी ना उठानी पड़े और वो घर पर ही रहे। इससे एक तो हमारे बुजुर्ग बिमारी से बच जायेंगे और दूसरा कोविड-19 के संक्रमण पर भी काबू पाया जा सकेगा। क्योंकि बुजुर्गों को कोविड-19 के संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है। उन्होने खासतोर से सभी थानाध्यक्षों को इस मुहिम पर नजर रखने की हिदायत भी दी।
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव