नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बाहरी-उत्तरी/दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं और पूरे गांव में शोक छा गया है वहीं परिवार में मातम छाया हुआ है। इनमें से दो बच्चे, एक महिला और पुरुष शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान अमित (30) उसकी पत्नी निक्की (25), बेटी वंशिका (6) और बेटा कार्तिक (3) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घटनास्थल से सबूत इकट्ठे करने के लिए फॉरेंसिंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। अमित इस मकान में किराए पर रहता था। आज सुबह जब अमित का भतीजा सौरव यहां पहुंचा तो कमरे के अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। कमरे के अंदर अमित की लाश फंदे से लटकी हुई थी, वहीं बेटी वंशिका का शव सोफे पर पड़ा था, जबकि निक्की और कार्तिक के शव बेड पर पड़े हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, अमित एक फैक्ट्री में काम करता था और काफी समय से अपने परिवार के साथ यहां रह रहा था। शुरुआती जांच में लग रहा है कि अमित ने बच्चों और पत्नी को जहर देकर मारा होगा और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने से पहले अपने दो बच्चों और पत्नी को जहर दिया होगा। पुलिस को अभी तक इस मामले में किसी बाहरी व्यक्ति के शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं।
पुलिस इस वारदात के पीछे पारिवारिक कलह को वजह मान रही है। दरअसल, अमित की पत्नी निक्की पिछले 2 महीने से अमित और बच्चों से दूर हो गई थी अभी कुछ दिन पहले ही वो वापस आई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को भी उन दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई थी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की तफ्तीश कर रही है और इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अमित ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृतक परिवार के एक रिश्तेदार ने उन्हें कमरे के अंदर मृत पाया और सुबह 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दी। ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति ने पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार पिछले 20 साल से इस किराये के घर में रहता था। रिश्तेदारों ने कहा कि परिवार आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। घटना के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में पुलिस पड़ोसियों से इस परिवार के बारे में जानकारी ले रही है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
-बाहरी-उत्तरी जिले के सिरसपुर गांव में एक ही परिवार के पति-पत्नी व दो बच्चों के शव हुए बरामद
More Stories
श्रद्धा पर्व-2024 महोत्सव में सुधांशु जी महाराज ने कृष्ण गोपाल विद्यार्थी को लोककवि सम्मान से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की जनता के नाम संदेश: BJP को फिर से जीत का भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
दुनियाभर में बढ़ता हृदय रोगों का खतरा: युवाओं में भी बढ़ रही चिंता