नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंड़ीगढ़ :- रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक दंपति की मौत हो गई। यह घटना अबोहर के गांव खुईयां सरवर और पंचकोसी के बीच हरीपुरा के नजदीक हुई है। वहीं कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इससे कार चालक भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना खुईयां सरवर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक दंपति श्रीगंगानगर की रामदेव कालोनी निवासी थे।
परमजीत कुमार थाना खुईयां सरवर प्रभारी ने बताया कि गांव पंचकोसी से खुईयां सरवर की ओर तेज गति से जा रही कार ने पहले तो आगे जा रही गांव ताजा पटी निवासी रायसाहब की कार को टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक बाइक से जा टकराई और सड़क पर पलट गई। टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी सड़क के किनारे जा गिरे और फसलों की सुरक्षा के लिए खेत के किनारे लगे कोबरा तार में उलझ कर घायल हो गए। दोनों गांव बांडीवाला जा रहे थे। घायल दंपति के पीछे आ रहे उनके परिजनों ओम प्रकाश, सोहन लाल और रानी देवी ने जब तक उन्हें संभाला तब तक घायल महिला रानी पत्नी राजकुमार की मौत हो गई। जबकि राजकुमार ने सरकारी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में कार चालक गांव जंडवाला मीरा सांगला निवासी वरिंद्र कुमार भी आंशिक रूप से घायल हुआ है। रविवार सुबह गांव हरीपुरा के पास हुई सड़क दुर्घटना में प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई। उपायुक्त के बार-बार आदेश के बाद भी मुख्य सड़कों के किनारे फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों ने घातक कोबरा तार लगाए हुए हैं। रविवार को जब बाइक सवार राजकुमार और उसकी पत्नी रानी कार की टक्कर से सड़क के किनारे गिरे तो वे कोबरा तार में फंस गए। इससे उनके कपड़े भी फट गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर सड़क के किनारे यह जानलेवा कोबरा तार न लगे होते तो शायद इनकी जान बच सकती थी।
More Stories
पंजाब: अमृतसर के मजीठा थाने में धमाका, एक हफ्ते में पुलिस स्टेशन पर दूसरा हमला
पंजाब: मानसा जिले में किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई घायल
पंजाब में चोरों के हौंसले बुलंद, जज के घर को बनाया निशाना, IPHONE LED और गहने लेकर हुए फरार
पंजाब सरकार ने बिजली पर सब्सिडी वापस ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन पर लगे प्रतिबंध को सरकार ने 5 साल के लिए बढ़ाया
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान हुए शहीद