नजफगढ़ मैटो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब पुलिस पर आ गई है। दिल्ली के जिला द्वारका क्षेत्र के नजफगढ़ देहात व अनाज मंडी का दौरा करते हुए द्वारका डीसीपी अंटो अलफोंस ने अनाज मंडी में सुरक्षा कार्यों का नजदीक से निरिक्षण किया इसके साथ ही सब्जी मंडी व नजफगढ़ बाजार में भी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह, नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार, बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, मंडी के प्रशासनिक अधिकारी व नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंहल भी उपस्थित थे।
कोरोना महामारी के चलते दिल्ली लाॅक डाउन का नजफगढ़ में कितना असर है और लोग व अधिकारी इसका पालन कर रहे है या नही इसका जायजा लेने के लिए डीसीपी अंटो अलफोंस ने नजफगढ़ देहात का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों व निगम तथा मंडी अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों की सुरक्षा के लिए मास्क व सेनेटाइजर का प्रशासन इंतजाम करे। कोई भी बगैर मास्क व सेनेटाइजर के मंडी में प्रवेश न करे। उन्होने कहा कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने में पुलिस ध्यान दें। लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है इसके प्रति हम लापरवाही या गैर जिम्मेदाराना काम नही कर सकते। उन्होने नजफगढ़ बाजार में आने वाले लोगों को भी बगैर मास्क व सेनेटाइजर के बाजार में जाने की अनुमति नही देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पुलिसकर्मी भी अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। हर आने-जाने वाले से पूछताछ अवश्य करे की कही कोई बेकार में तो नही घूम रहा है और अगर कोई व्यक्ति ऐसे पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। सड़कों पर गाड़ियों को खड़ा न होने दे। एम्बुलेंस व सुरक्षाकर्मियों की भी जांच के बाद उन्हे जाने दें। उन्होने कहा कि अगले कुछ दिन हमारे लिए काफी संवेदनशील है जिसकारण हमे सभी जगह नजर रखनी होगी।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शाह के बयान पर किया पलटवार
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा