
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले एक साल से देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना महामारी ने एक बार फिर इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल बुधवार सुबह बीते 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड करीब 29 हजार कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। भले ही देश के दो दर्जन से ज्यादा शहरों में कोरोना से बचाव के लिए नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन इससे संक्रमण की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,14,38,734 पहुंच गए हैं। बता दें कि इससे पहले, कोरोना संक्रमण के 28 हजार से अधिक मामले पिछले साल दर्ज किए गए थे। इस साल पहली बार आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 188 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,044 पहुंच गई है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर पंजाब तक के कई शहरों में पाबंदियों के बाद भा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 188 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,59,044 हो गया है। बीते एक सप्ताह से देश में हर दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। इस तरह कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा भी बढ़कर 2,34,406 हो गया है। यह संख्या देश के कुल मामलों के 1.96ः के बराबर है। देश में एक्टिव केसों की संख्या में 10,974 का इजाफा हो गया है। बीमारी को मात देकर बाहर आने वाले लोगों की संख्या 11,045,284 है। एक तरफ कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है तो दूसरी तरफ वैक्सीनेशन भी तेज हुआ है। अब तक देश भर में 3.50 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार से केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। कई राज्यों में टीमें भेजने के साथ ही बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रिपोर्ट लेंगे और हालात पर चर्चा करेंगे। हालात का जायजा लेने के बाद सरकार की ओर से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यह बैठक इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि लगातार एक सप्ताह से 20,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य को संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। देश में कोरोना की भयावह होती स्थिति को देखते हुए अब पंजाब से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में पाबंदियों के दिन लौट आए हैं और अब स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाए गए हैं।
More Stories
छावा एल्बम लॉन्च में ए.आर. रहमान ने जोश से भरपूर लाइव प्रस्तुति देकर दर्शकों को चौंकाया।
’जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ की रहस्यमयी कहानी से उठा पर्दा, स्टार प्लस ने किया भव्य लॉन्च
तू है तो मुझे क्या चाहिए!प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
अमेज़ॅन एम.जी.एम स्टूडियोज़,एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का थिएट्रिकल ट्रेलर जारी,फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में।
महाशिवरात्रि से कितना अलग है शिवरात्रि का त्योहार , जानें इस महापर्व का महत्व
टैरिफ और डिपोर्टेशन के मुद्दे पर ट्रंप को कैसे मनाएंगे PM मोदी? जानें क्या कहता है इतिहास