
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली विधानसभा चुनाव में नजफगढ़ से भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान ने जीत दर्ज की है। उन्होने अपने विरोधी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तरूण यादव को 29009 वोट के अंतर से हराया।जीत के बाद नीलम पहलवान एक बड़े काफिले के साथ नजफगढ़ पंहुची जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नीलम पहलवान के काफिले पर समर्थकों ने पुष्प वर्षा की और लड्डू बांटकर जीत की खुशी मनाई। नीलम पहलवान ने भी सभी समर्थकों का हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया।

भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान को चुनाव में कुल 101708 मत मिले जबकि आप प्रत्याशी तरूण यादव को 72699 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 2902 मत मिले। नीलम पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 29009 मतो से परास्त किया।

जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान के चेहरे पर जीत की खुशी अलग ही दिखाई दे रही थी। उन्होने लोगों से हाथ जोड़ कर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत आपकी है और वह सदा आपके साथ खड़ी हैं। हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नीलम कृष्ण पहलवान बाबा हरिदास मंदिर पंहुची और बाबा का आर्शीवाद लिया।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान