नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हिसार/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- स्थानीय अग्रसेन भवन में जिला प्रशासन, हिसार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत विकास परिषद्, वीर शाखा, हिसार को कोविड के दौरान कोविड मरीजों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। उप मंडल अधिकारी जगदीप सिंह ने वीर शाखा, हिसार की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित शाखा सलाहकार मदन लाल यादव और कोषाध्यक्ष चंद्रभान चोपड़ा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। गौरतलब है कि शाखा सदस्यों ने तीन कोविड केंद्रों में कोविड मरीजों के लिए गर्म दूध तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की थी। शाखा अध्यक्ष डॉ सतीश वर्मा ने प्रोत्साहन के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। शाखा संरक्षक महिपाल यादव ने कहा कि शाखा अपनी सेवाओं को आगे भी जारी रखेंगी।
More Stories
कौन हैं उमर नजीर? जिन्होंने रणजी में रोहित शर्मा को 3 रन पर किया आउट
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से घबरा रही गर्भवती महिलाएं, समय से पहले क्यों करवाना चाहती है डिलीवरी?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी