

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- गुरूपर्व पर नजफगढ़ के स्वीट होम में यू ट्रस्ट फांउडेशन ने अनाथ बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस काव्यंजलि कार्यक्रम में अनाथ बच्चों ने अपनी देश भक्ति की कविताओं से न केवल समा बांध दिया बल्कि अपनी प्रतिभा का सभी को कायल बना दिया। इस अवसर पर करीब 12 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के संचालक व आयोजक अविनाश जैन ने बताया कि कुछ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ स्वीट होम के बच्चों ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर मोर म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर व अभिनेता तरूण मोर ने काव्यांजलि कार्यक्रम की शुरूआत कराई। इस मौके पर दिचाऊकलां वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुई। साथ ही पार्षद सत्यपाल मलिक, अनिल डागर, संदीप शौकीन, संदीप सहरावत, प्रवीण शर्मा व मा. मनजीत सिंह भी बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा उभारने का यह एक अच्छा मंच था। उन्होने अविनाश जैन को इसके लिए बधाई दी। इस अवसर पर विजेता बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
More Stories
सरकार पैनल कक्षा 10 CBSE के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं का सुझाव देता है जो 2026 से शुरू होता है टकसाल
शिक्षक दिन, यह रात तक प्रो: कैसे एक 22-यो ग्रामीण बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा ला रहा है
यूजीसी नेट परिणाम दिसंबर 2024-25 लाइव: एनटीए ने परिणाम जल्द ही घोषित करने की उम्मीद की
पंजाब PSTET परिणाम 2025
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सफलतापूर्वक आयोजित