
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा एलान किया है कि कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है उन्हें और वो बुजुर्ग जिन्होंने अपने जवान बच्चों को खो दिया है उनकी आर्थिक सहायता दिल्ली सरकार करेगी।
केजरीवाल ने कहा, इतने मायूसी के माहौल में, मैं आपको एक सुखद खबर देना चाहता हूं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना के मामले आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण दर 12 प्रतिषत रह गई है। दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। मरीज कम होने के साथ अस्पतालों में बेड भी खाली हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से दिल्ली में बहुत ज्यादा केस आ रहे थे। 30 अप्रैल को तो 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए थे। लेकिन अब दिल्ली में काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अस्पतालों से 3000 मरीज कम हो गए हैं। यानी 3000 बेड खाली हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि ये बात देखने में आई है कि आईसीयू के बेड अब भी भरे हुए हैं। इसका मतलब है कि गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है। हम इस दिशा में भी काम कर कर रहे हैं। लगभग 1200 आईसीयू बेड बनकर तैयार हो गए हैं जो आज-कल में चालू हो जाएंगे।
दिल्ली में जो केस कम हो रहे हैं इसमें हर दिल्लीवाले का बहुत ज्यादा सहयोग रहा है। हमने दिल्ली में बहुत कड़ा लॉकडाउन लगाया और सभी दिल्लीवालों ने इसमें पूरा सहयोग दिया। सब बात कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों ने इतने कम समय में कोरोना के केस कम कैसे कर लिए। लेकिन ये लड़ाई अभी जारी है। अभी भी 8500 केस आए हैं इन्हें जीरो तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि अगर इस वक्त हम ढीले पड़ गए तो ये केस फिर से बढ़ सकते हैं तो ऐसे वक्त में हमें ढिलाई नहीं करनी है। केजरीवाल ने कहा कि बीते कुछ दिनों में हम बहुत से दिल्लीवासियों को बचा नहीं सके। मैं ऐसे कई बच्चों को जानता हूं जिनके माता-पिता कोरोना के चलते नहीं रहे। उन बच्चों का इस दुनिया में कोई नहीं है। ऐसे सभी बच्चों को कहना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं। कोई भी बच्चा खुद को अनाथ न समझे, ऐसे किसी भी बच्चे की पढ़ाई बीच में नहीं छूटेगी। हर बच्चे की पढ़ाई जारी रहेगी। उन बच्चों की परवरिश का खर्च सरकार उठाएगी।
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में ऐसे कई बुजुर्ग हैं जिनके बच्चे कमाते थे तो घर चलता था। कोरोना की वजह उन बच्चों की जान चली गई। तो ऐसे बुजुर्गों से मैं कहना चाहता हूं कि मैं हूं। आप चिंता मत करना आपका ये बेटा जिंदा है। ऐसे सभी परिवार जिन्होंने अपने घरों के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है दिल्ली सरकार उनकी आर्थिक सहायता करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हम ऐसे बच्चों और बुजुर्गों की तो सहायता आर्थिक रूप से कर देंगे लेकिन मेरी अपील है कि उनके पड़ोसी, रिश्तेदार उन्हें खूब प्यार दें, उनका ख्याल रखें। हम सभी दिल्लीवाली एक परिवार हैं।
More Stories
मैनपुरी में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया, पत्नी के अपहरण में था मुख्य गवाह
बस रोकी और आईडी देखकर उतारा मौत के घाट, बलूचिस्तान में 7 यात्रियों की गोली मारकर की हत्या
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की फुस्स शुरुआत, खाली स्टैंड्स देख कैमरा भी मायूस
मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले साइबर गिरोह का हुआ भांडा फोड़, 6 युवक गिरफ्तार
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ