
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’रूही’ में अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को एक सेशन के दौरान फैन द्वारा अगली आलिया भट्ट होने की टिप्पणी पर खुश होकर जाह्नवी कपूर ने कहा कि आपके मुंह मे घी-शक्कर, लड्डू व बिरयानी जो भी आपकों चाहिए। फैन ने कहा, गुंजन सक्सेना के बाद जाह्नवी कपूर अगले पढ़ाव पर पहुंच चुकी हैं। इनके अंदर वह सभी खूबियां हैं जो आलिया भट्ट के अंदर हैं। करियर में यह अगली आलिया भट्ट ही बनेंगी। एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, यह सुनना मेरे लिए काफी शानदार रहा। आपके मुंह में घी, शक्कर, लड्डू, बिरयानी, जो भी आपको चाहिए। इसी इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं। दोनों ही फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। आलिया सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं। वहीं, जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं। याद दिला दें कि जाह्नवी कपूर फिल्म ‘रूही’ में राजकुमार राव और वरुण शर्मा संग नजर आईं। इस फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। आम जानता ने इस फिल्म को बोरिंग बताया है।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह