
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 21 जून 2025 को स्वर्ण जयंती सभागार में प्रातः 6:30 से 9:00 तक योग संगम कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुरली मनोहर पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री जी के व्याख्यान का प्रसारण दूरदर्शन माध्यम से श्रवण किया गया तत्पश्चात प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ।


इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए श्री शैलजानंद मिश्रा जी ने इस वर्ष की योग थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी के संरक्षण से ही मानव का संरक्षण हो सकता है और इसको योग के माध्यम से ही विश्व में संप्रसारित किया जा सकता है। मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए स्वामी विवेक भारती ने आध्यात्मिक शक्ति का उन्नयन योग के माध्यम से करके विश्व का कल्याण किया जा सकता है। अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर पाठक ने आज समाज में योग को प्रचारित एवं प्रसारित करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में अध्यापकों ,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं योग जिज्ञासुओं ने प्रतिभाग़ ग्रहण कर योगोत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर समन्वयक प्रो मार्कण्डेय नाथ तिवारी तथा सह समन्वयक डॉ रमेश कुमार एवं अन्य विभागीय एवं विश्वविद्यालय आचार्य गण उपस्थित रहे । सभी के लिए स्वास्थ्य संरक्षण की कामना से शांति पाठ के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम आगे बढ़ाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय
14 दिन से लापता मनोज का शव जंगल में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
दिग्विजय चौटाला का बड़ा दावा: भूपेंद्र हुड्डा के बीजेपी से हैं गुप्त रिश्ते, अब हो चुके हैं बेनकाब
धरती की ओर वापसी पर भारत का बेटा, स्पेसक्राफ्ट में शुरू हुआ 23 घंटे का रोमांचक सफर
पपरावट रोड पर बच्ची की जान बचाने वाले अनिल जांगड़ा का नागरिक सम्मान, क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच बिखेरने की साजिश, दिल्ली सरकार ने जताई गहरी चिंता