उत्तर प्रदेश/एटा/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित गांव नगला प्रेमी में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात किसी चोरी या लूट के इरादे से नहीं, बल्कि साफ तौर पर हत्या के उद्देश्य से अंजाम दी गई। हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान आसपास के लोगों को इसकी कोई भनक तक नहीं लगी।
स्कूल से लौटे मासूम ने देखा खौफनाक मंजर
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब 12 वर्षीय देवांश स्कूल से घर लौटा। जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, भीतर का नजारा देखकर वह सन्न रह गया। उसने अपने दादा-दादी, मां और बहन को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऊपर कमरे से पंखे की आवाज आ रही थी, जिसे देखकर वह वहां पहुंचा। कमरे में फैला खून देखकर उसकी चीख निकल गई। घबराया हुआ देवांश बाहर भागा और पड़ोसियों को सूचना दी।

मृतकों की पहचान और परिवार की स्थिति
इस हत्याकांड में गंगा सिंह शाक्य (70), उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), बहू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) की जान चली गई। बताया गया कि घटना के समय घर में यही चारों लोग मौजूद थे। परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।
करीबी पर शक, लूटपाट के नहीं मिले सबूत
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर के किसी भी सामान के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई। इससे यह साफ होता है कि अपराधी का मकसद चोरी नहीं था। इसी वजह से पुलिस को आशंका है कि इस जघन्य वारदात में किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में घर में एक परिचित व्यक्ति का आना-जाना दिखाई दे रहा है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
इलाके में दहशत और गम का माहौल
इस सामूहिक हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। हर कोई स्तब्ध है कि इतनी बड़ी वारदात दिनदहाड़े कैसे हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।


More Stories
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज