नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले में अपराध पर लगाम कसने के अभियान के तहत एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) द्वारका की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक कुख्यात अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहित पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है, जो पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई सटीक कार्रवाई
डीसीपी द्वारका जिला के स्पष्ट निर्देशों के तहत अपराध की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए AATS की टीम को लगातार सतर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में SI जितेंद्र सिंह, HC मनीष कुमार, HC संदीप, HC सोनू और HC मनोज कुमार की टीम ने इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (इंचार्ज AATS द्वारका) के नेतृत्व में और ACP/ऑपरेशंस की निगरानी में यह कार्रवाई अंजाम दी।
देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी मोहित को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम से जुड़े मामलों में संलिप्त रहा है।
अपराध का लंबा इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी मोहित पहले ही चार से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। उसकी गतिविधियों को देखते हुए उसे इलाके के सक्रिय अपराधियों में गिना जाता था। पुलिस का मानना है कि समय रहते गिरफ्तारी से किसी बड़ी वारदात को टाल दिया गया है।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस मामले में थाना द्वारका नॉर्थ में FIR दिनांक 11 जनवरी 2026 को आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और आपराधिक गतिविधियों की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज