
बिहार/प्रियंका सिंह/- विपक्षी दलों, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद), ने इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। राजद के प्रमुख नेता लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुस्लिम संगठनों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।
तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर कहा कि राजद इस बिल के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और उनका मानना है कि यह बिल संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि राजद ने सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस बिल पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन सदन को स्थगित कर दिया गया। तेजस्वी ने चेतावनी दी कि “नागपुरिया कानून” को किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा।
मुस्लिम संगठनों ने भी इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया है, और राजद ने उनका समर्थन किया है। इस आंदोलन में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी शामिल हुए, और दोनों नेताओं ने मुस्लिम संगठनों के नेताओं के साथ धरने पर बैठकर अपना विरोध जताया
More Stories
’चिकन नेक’ को लेकर हिमंत ने मोदी सरकार को दिया अहम सुझाव
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड
आज से ये कुछ लोग नहीं कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट! बदल गए नियम
आईपीएल 2025 : मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने बेंगलुरु में 24 घंटे स्टेडियम रन में रचा इतिहास
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार