
मानसी शर्मा/- गूगल की Gmail सर्विस पूरे भारत में पॉपुलर है। लेकिन Gmail ने हाल ही में एक AI हैकिंग को कंफर्म किया है। Gmail ने सभी यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है। क्योंकि आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि स्कैमर्स AI की मदद से लोगों को चूना लगा रहे हैं।
उनके डिवाइस में छुपके से स्पाइवेयर इंस्टॉल कर रहे है। Gmail अकाउंट के जरिए लोगों को लगाते है चूना आज के समय में स्कैमर्स अपने फायदे के लिए भोले-भाले लोगों को लूटते है। उन्हें अनजान नंबर से कॉल करते हैं। Google Agent की मदद से स्कैमर्स खुद को अमेरिकी बताते हैं और उनका तरीका भी अमेरिकी जैसा होता है। इसलिए लोग उन्हें पहचान नहीं पाते। स्कैमर्स यूजर्स को बोलते हैं कि आपका Gmail अकाउंट हैक हो चुका है। ऐसे में वो आपसे Gmail अकाउंट ऑथेंटिकेशन की बात करते है। जिसके बाद स्कैमर्स यूजर को एक ईमेल सेंड करते हैं और उसे ओपन करने को कहते हैं।
अब अगर यूजर ने साइबर ठगों की बात पर यकीन कर लिया तो वह जरूर उस ईमेल को ओपन करेगा। यहीं से शुरूआत होता है साइबर ठगी का असली खेल। यूजर स्कैमर्स द्वारा दिए गए ईमेल पर जैसे ही क्लिक करता है, ठीक उसी समय हैकर्स को Gmail अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद स्कैमर्स आपको फोन से सारा जरूरी डेटा चोरी कर लेते हैं। स्कैम करने के कितने तरीके हैक क्लब के फाउंडर ज़ैक लैटा का कहना है कि Gmail से जुड़ा ये स्कैम बहुत ही बड़े लेवल पर होता है। ज़ैक लैटा ने कहा कि साइबर स्कैमर्स लोगों को लूटने के लिए कई तरीकों को अपनाते है। स्कैमर्स फोन कॉल और मैसेज यहां तक कि ईमेल के जरिए लोगों को ठगने का काम करते है।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी