मानसी शर्मा /- टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर विकास सेठी का रविवार 8 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। उन्होंने टीवी सीरियल’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’ और’कसौटी ज़िंदगी की’ जैसे फेमस सुपरहिट शो किए है। एक्टर के निधन से पहले उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। डॉक्टर ने बताया कि रात में दिल का दौरा पड़ने से नींद में ही उनका निधन हो गया।
आश्चर्य की बात है कि बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक से कई सेलेब्स की मौत हो चुकी है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर किन कारणों से नींद में हार्ट अटैक आते है।
हार्ट अटैक आने का सबसे बड़ा कारण है कोलेस्ट्रॉल
आकाश मेडिकल के डॉक्टर सरोज यादव बताते हैं कि कम उम्र में अचानक से हार्ट अटैक आने का सबसे बड़ा कारण है कोलेस्ट्रॉल का लेवल काफी ज्यादा बढ़ा हुआ होना।
कोलेस्ट्रॉल दो तरह के होते हैं. एक एलडीएल और दूसरा एचडीएल कोलेस्ट्रॉल होता है. एलडीएल किस्म के कोलेस्ट्रॉल बैड कोलेस्ट्रॉल होते है। इसके बढ़ने से हार्ट अटैक की संभावना काफी ज्यादा बढ़ती है। वहीं एचडीएल कोलेस्ट्रॉल गुड कोलेस्ट्रॉल होता है। शरीर में एचडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से आपके दिल की सुरक्षा मजबूत होती रही है।
खराब लाइफस्टाइल से आता है हार्ट अटैक
खराब लाइफस्टाइल की वजह से आज के युवाओं का दिल लगातार कमजोर हो रहा है। अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक रिसर्च में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 2015 तक भारत में लगभग 6.5 करोड़ लोग हृदय रोग से पीड़ित थे। इनमें से करीब 2.5 करोड़ लोग 40 साल या उससे कम उम्र के हैं।
क्या कहती है WHO की रिपोर्ट?
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 10 वर्षों में हृदय रोग से होने वाली मौतों की संख्या में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल 2019 में दुनिया भर में दिल की बीमारियों से करीब 1.80 करोड़ लोगों की मौत हो चुकी है।
More Stories
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया रोजगार मेले उद्घाटन
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर गर्भवती, जल्द ही बनने वाली हैं मां
विराट कोहली और महिला पत्रकार के बीच विवाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ‘बुली’ का आरोप लगाया
नई दिल्ली विधान सभा में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, आतिशी जी के साथ महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज