
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर विवाद बढ़ने के आसार दिखाई देने लगे हैं। कथित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों एक इच्छा जताई थी। आगामी 15 अगस्त को सीएम केजरीवाल ने अपनी जगह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को झंडोतोलण करने को कहा था। हालांकि, सीएम केजरीवाल की इस इच्छा पर दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने पानी फेर दिया है। GAD ने नियमों का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। यानी अब आतिशी 15 अगस्त के मौके पर सीएम की जगह झंडा नहीं फहरा पाएंगी। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया कुछ दिनों पहले ही जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वो झंडा फहरा पाएंगे?हालांकि, वो इस वक्त दिल्ली सरकार में किसी भी पद पर नहीं हैं।
सीएम ने जेल से पत्र लिखकर जताई थी इच्छा
कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने का सवाल बना हुआ है। हालांकि, पिछले ही दिनों सीएम केजरीवाल ने पत्र लिखकर यह इच्छा जताई थी कि उनके जगह मंत्री आतिशी को झंड़ा फहराने की अनुमति दी जाए। इस प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने GAD के पास भेजा था। लेकिन GAD ने नियमों का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव के खारिज कर दिया है। मतलब अब साफ हो गया है कि आतिशी अब सीएम के जगह झंडा नहीं फहरा पाएंगी। गौरतलब है कि हर साल 15 अगस्त के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार कार्यक्रम आयोजित करती है। अब क्योंकि सीएम केजरीवाल जेल में बंद है, इसलिए उन्होंने खुद की जगह दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया था। हालांकि, GAD के फैसले के बाद सीएम केजरीवाल की बात अमल में नहीं आएगी।
जेल में क्यों हैं सीएम केजरीवाल
दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। उनके ऊपर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। केजरीवाल को 5 अगस्त को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा था, जब उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी। हालांकि, हाई कार्ट के फैसले के खिलाफ अब वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने चंद दिनों पहले जमानत दे दी थी।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी