मानसी शर्मा / – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखला चुकी है। कांग्रेस लंबे समय शासन में रहकर गरीब के विकास और हित के लिए काम करने में नाकाम रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने मात्र 10 वर्षों में गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा के बाहर निकालने का काम प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया। लोग कांग्रेस से विमुख हो चुके हैं।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नही किया, इनका चरित्र देश के सामने है। पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, इससे कई करोड़ों बेटियों की जान बची है। 3करोड़ से ज्यादा लखपति दीदिया बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक से निजात दिलाकर महिलाओ को सम्मान देने का काम किया है। गरीब महिलाओं को गैस का सिलेंडर पीएम मोदी ने दिया।
केजरीवाल पर सीएम नायब सैनी किया पलटवार
सीएम नायब सैनी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं अरविंद केजरीवाल ने मंचों पर खड़े होकर यह बात कही की मैं ईमानदार हूं। मेरी पार्टी ईमानदार है। शहीदे आजम भगत सिंह ने आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा को लेकर अपनी जान दी अगर आप इमानदर है। तो फ़ोटो अच्छी लगती है। लेकिन अगर आप भ्रष्ट है तो फ़ोटो लगाना ठीक नहीं है।
करनाल उपचुनाव में बोले सीएम नायब सैनी
कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि जो दल 55साल तक सत्ता में रहा फिर भी बोर्ड लगाकर यह कहता है कि हम गारंटी देते गई कि यह काम करेगे तो अगर आज गारंटी देने की जरूरत पड़ गयी तो यह उनकी नाकामी है। आज सिर्फ मोदी की गारंटी पर आमंजन को भरोसा है। करनाल उपचुनाव को लेकर लगाई जा रही याचिकाओं पर सैनी हमने अपनी बात न्यायालय को बता दी है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन