नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/दक्षिण-पश्चिम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में किसानों की आय बढ़ाने व बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सोलर आय बढ़ोतरी योजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में सोलर प्रदर्शन् इकाई के अवलोकन व मूल्यांकन हेतू समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एक उच्चसतरीय अधिकारियो ंकी टीम ने इस सोलर प्रदर्शन इकाई का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीषा सक्सेना ने बताया की के.वी.के, उजवा, नई दिल्ली में एक सोलर प्रदर्शन इकाई मार्गदर्शी परियोजना के रूप में स्थापित की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र पर खेती में बिना किसी व्यवधान के अतिरिक्त आय अर्जित करने हेतु एक निश्चित ऊचाई पर सोलर लगाकर बिजली उत्पादन आसानी से किया जा सकता है एवं उसे बिजली ग्रिड को बेचकर आय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने इससे जुड़े अन्य सुझाव भी के.वी.के को दिये।

इस अवसर पर अध्यक्ष, एन. एच. आर. डी. एफ, नई दिल्ली डॉ. बिजेन्दर सिंह ने अपने सुझाव में कहा यह परियोजना किसानों के लिए लाभदायक है और इस योजना को सरलतापूर्वक, सरल माध्यम से किसानों तक पहूँचना चाहिए। इसके लिए हम सभी को मिलकर किसानों को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. नवीन अग्रवाल, (भा. प्र. से.) जिला अधिकारी, दक्षिण पश्चिमी, दिल्ली ने बताया कि यह परियोजना किसानों की आमदनी दुगनी करने की दिशा में लाभप्रद होगी। श्री आर. वी. रामाकृष्णा, महाप्रबंधक, नाबार्ड, दिल्ली ने इस योजना के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा वित्तीय सहयोग एवं किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं पर सहयोग की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सुश्री सौम्या शर्मा, (भा. प्र. से.) उप जिला अधिकारी, कंझावला, दिल्ली, सुश्री सर्जना यादव, (भा. प्र. से.) सहायक उपायुक्त एवं जिला अधिकारी, दक्षिणी पश्चिमी, दिल्ली, श्री. ए. के. रथ, मुख्य कार्यकारी निदेशक, नेफेड, दिल्ली एवं के.वी.के. के विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रकट किए। डॉ. पी. के. गुप्ता, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र, उजवा, नई दिल्ली ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होने बताया कि केन्द्र में इस परियोजना की शुरुआत 30 अगस्त, 2017 में मनीषा सक्सेना, भा. प्र. से. की अगुवाई में हुई थी। यह परियोजना नाबार्ड एवं दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व निधि के अंतर्गत ) द्वारा वित्तीय सहायता से लगाई गई है। इस परियोजना का शिलान्यास 19 अक्टूबर, 2020 को किया गया एवं 12 फरवरी, 2021 को परियोजना का कार्य पूरा हुआ। सोलर प्रदर्शन इकाई क्षेत्र में जायद ऋतु में भिंडी ( प्रजाति पूसा भिंडी 5) लगाई गई जिसके कुल 27 बेड (75 मीटर गुणा 1.2 मीटर) क्षेत्र में है। इस फसल को प्रजनक बीज से आधार बीज के रूप में लगाया गया है। इसमें मिश्रित फसल के रूप में घिया, तोरी, करेला एवं पालक की फसल की बुवाई की गई। जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। इस परियोजना में कृषि के साथ जो बिजली उत्पादन हो रहा है। वे लगभग 11 हजार यूनिट प्रतिमाह प्रति 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र से प्राप्त हो रहा है। इस परियोजना की उत्पादन क्षमता 110 किलो वाट है। कार्यक्रम के अंत में परियोजना की नोडल अधिकारी श्री राकेश कुमार, बागवानी विशेषज्ञ ने सभी समिति के सदस्यों व मीडियाकर्मियों का धन्यवाद किया


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?