नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान ट्रस्ट ने नजफगढ़ में कोविड मरीजों की सेवा व उपचार के लिए आक्सीजन सेवा केंद्र की शुरूआत की है। वीरवार को सांसद प्रवेष वर्मा ने एसडीएम नजफगढ़ विनय कौशिक, नजफगढ़ निगम जोन की चेयरपर्सन सुमन डागर, पार्षद मीना तरूण यादव, पार्षद अंतिम गहलोत व कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली गेट पर इस सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सांसद प्रवेश वर्मा ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली में यह संस्था की तरफ से 8वां सेवा केंद्र है। जिसमें 15 बेड की सुविधा होगी तथा इस सेंटर पर दवाइयां, डॉक्टर, नर्स, ऑक्सीजन व बेड की 24 घंटे व्यवस्था रहेगी। इसका सारा खर्च उनकी संस्था उठायेगी। इस मौके पर नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक ने कहा कि प्रषासन ऐसी सभी संस्थाओं का सहयोग ले रहा है जो कोरोना काल में अपनी सेवा देने के लिए आगे आ रही हैं। एसडीएम ने इस सेवा केंद्र को पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन भी दिया। वहीं नजफगढ़ निगम जोन की चेयरपर्सन सुमन डागर ने कहा कि निगम भी इस तरह के सभी सेवा केंद्रों को अपना पूरा सहयोग दे रहा है और सांसद महोदय ने नजफगढ़ में ग्रामीणों के लिए सेवा केंद्र खोलकर बड़ा नेक काम किया है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था द्वारा पश्चिमी लोकसभा में यह आठवां ऑक्सीजन सेवा केंद्र खोला गया है। अभी तक कुल ढाई सौ बेड राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था द्वारा शुरू किए गए हैं। जिसमें ककरोला, हरिनगर, सागरपुर, द्वारका, तिलक नगर, अशोक नगर, नवादा और अब नजफगढ़ में भी यह सेवा केंद्र शुरू हो गया है। इन सभी केंद्रों में रोजाना सैंकड़ों मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। यहां मरीजों को ईलाज व दवाईयां निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
जेल में बंद किन्नरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने दिया अलर्ट
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान