नजफगढ़/मेट्रो न्यूज/ विक्की झा फल और सब्जियों के बढ़ते मांग तो हम सभी सुनते रहते हैं, पर इतना महंगा कटहल शायद ही आपने कभी सोचा होगा, इस कटहल के तस्वीर को लगभग अभी तक एक लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया होगा। लंदन के सबसे बड़े और पुरानी बाजार बोरो मार्केट में एक कटहल करीब 16 हज़ार रुपए (160 पाउंड) में बिक रहा था।ना सिर्फ लंदन अपितु ट्विटर पर शेयर होने के बाद इसने कईयों के होश उड़ा दिए थे। कुछ लोगों ने तो कटहल पर लगे प्राइस टैग की फोटो देखकर व्यंग भी कसना शुरू कर दिया कि, "वह कटहल बेचकर करोड़पति बनने के लिए एक बार भविष्य में ब्रिटेन जरूर जाएंगे।"
हालांकि ब्राजील के कई इलाकों में ताजा कटहल 82 रुपए मिल जाता है, और कई जगह पर कटहल की अत्यधिक मात्रा में उपलब्धता होने के कारण यह फ्री में भी मिलता है और सड़ता हुआ दिखाई देता। लंदन की तरह अन्य कई देशों में भी कटहल सस्ते ही हैं, हालांकि कई जगहों से तो इसे फ्री में भी पेड़ पर से तोड़ा जा सकता है। तो फिर क्या लगता है आपको इस एक कटहल की कीमत इतनी कैसे बढ़ गई।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मांग में इतना उछाल क्यों आ गया?? कोई तो वजह होगी जिसके कारण इस कटहल को 16 हज़ार रुपए में बेचा गया। सूत्रों के अनुसार आपकी जानकारी के लिए बता दें लंदन के एक मशहूर बिजनेसमैन ने इस कटहल को खरीद भी लिया हैं।
More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?