नजफगढ़/मेट्रो न्यूज/ विक्की झा फल और सब्जियों के बढ़ते मांग तो हम सभी सुनते रहते हैं, पर इतना महंगा कटहल शायद ही आपने कभी सोचा होगा, इस कटहल के तस्वीर को लगभग अभी तक एक लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया होगा। लंदन के सबसे बड़े और पुरानी बाजार बोरो मार्केट में एक कटहल करीब 16 हज़ार रुपए (160 पाउंड) में बिक रहा था।ना सिर्फ लंदन अपितु ट्विटर पर शेयर होने के बाद इसने कईयों के होश उड़ा दिए थे। कुछ लोगों ने तो कटहल पर लगे प्राइस टैग की फोटो देखकर व्यंग भी कसना शुरू कर दिया कि, "वह कटहल बेचकर करोड़पति बनने के लिए एक बार भविष्य में ब्रिटेन जरूर जाएंगे।"
हालांकि ब्राजील के कई इलाकों में ताजा कटहल 82 रुपए मिल जाता है, और कई जगह पर कटहल की अत्यधिक मात्रा में उपलब्धता होने के कारण यह फ्री में भी मिलता है और सड़ता हुआ दिखाई देता। लंदन की तरह अन्य कई देशों में भी कटहल सस्ते ही हैं, हालांकि कई जगहों से तो इसे फ्री में भी पेड़ पर से तोड़ा जा सकता है। तो फिर क्या लगता है आपको इस एक कटहल की कीमत इतनी कैसे बढ़ गई।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मांग में इतना उछाल क्यों आ गया?? कोई तो वजह होगी जिसके कारण इस कटहल को 16 हज़ार रुपए में बेचा गया। सूत्रों के अनुसार आपकी जानकारी के लिए बता दें लंदन के एक मशहूर बिजनेसमैन ने इस कटहल को खरीद भी लिया हैं।
More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया