-जानें शिवानंद बाबा की जिंदगी के राज, कैसे रहते हैं फिट
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/वाराणसी/यूपी/शिव कुमार यादव/- केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश से प्रतिभाओं व समाजसेवियों तथा अन्य विलक्षण प्रतिभा के धनी विद्वानों, साधु-संतों को भी इस बार देश के पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है। इसी कड़ी में वाराणसी के 126 साल के शिवानंद बाबा को भी केंद्र सरकार पद्मश्री अवार्ड देने जा रही है। आधार कार्ड और पासपोर्ट पर उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है। इस लिहाज से वो दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान हैं लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जापान के चित्तेसु वतनबे के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि 126 साल की उम्र में भी शिवानंद बाबा पूरी तरह से स्वस्थ है और लोग उनके स्वास्थ्य का राज जानने को लालायित है। तो आईये जानते है बाबा के स्वस्थ रहने के राजः-
वाराणसी के कबीरनगर इलाके के रहने वाले बाबा शिवानंद की उम्र 126 साल है और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अपनी सेहत को लेकर स्वयं शिवानंद बाबा ने बताया कि वो फल और दूध नहीं बल्कि सिर्फ उबला हुआ खाना खाते हैं। सुबह तीन बजे उठ बिस्तर छोड़ देते हैं और योग करने मे जुट जाते हैं। उसके बाद पूजा पाठ से अपने दिन की शुरुआत करते हैं। शिवानंद बाबा ने बताया कि वो फल और दूध का सेवन नहीं बल्कि सिर्फ उबला हुआ भोजन करते है। वो भी कम नमक वाला खाना खाते हैं। इस वजह से वो 126 सालों से जिंदा और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
पद्मश्री अवार्ड मिलने से वो बेहद खुश हैं। उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। शिवानंद बाबा का कहना है कि जीवन में सामान्य तरीके से जीना चाहिए। शुद्ध और शाकाहारी भोजन करने की वजह से वो पूरी तरह से स्वस्थ और निरोग हैं। वहीं बाबा के वैद्य डॉक्टर एस के अग्रवाल ने बताया कि बाबा सात्विक भोजन करते.हैं और पूरी तरह से अनुशासन के साथ जिंदगी जीते हैं। उनके जीवन में योग का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। बाबा खाने में सिर्फ सेंधा नमक का प्रयोग करते हैं। बाबा की फिटनेस व इस उम्र में कठिन योगाभ्यास करने का हुनर तब ज्यादा चर्चा में आया जब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर उनका वीडियो शेयर कर उनकी सेहत के बारे में सबको बताया था। इन्हीं से प्रेरणा पाकर शिल्पा ने योगासन शुरू किया था।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया