हरियाणा/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रथ यात्रा अब हरियाणा के सभी तीनों कोणों से गुजरेगी। उनकी जनक्रांति रथ यात्रा का चौथा चरण गोहाना से शुरू हाेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घूमता रहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रथ अगले तीन चरणों में हरियाणा के सभी तीनों कोणों में घूमेगा। चौथे चरण में 22 जुलाई को फतेहाबाद के टोहाना पहुंच रही जनक्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए हुड्डा समर्थकों ने मोर्चा संभाल लिया है। पांचवें और छठे चरण में पूर्व सीएम का रथ महेंद्रगढ़ और यमुनानगर पहुंचेगा। फतेहाबाद और यमुनानगर एनसीआर से बाहर ही पड़ते हैं।
पलवल के होडल, फिर पानीपत के समालखा और फिर नूंह में तीन दिन तक चली जनक्रांति रथ यात्रा के बाद चौथे चरण की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इसके तहत रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर फतेहाबाद जिले के साथ लगते क्षेत्रों में डेरा डाल देंगे।
वह 13 जुलाई को बरवाला, 14 को उकलाना, 15 को नारनौल व हांसी और 16 को रतिया में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभाएं कर रैली का न्योता देंगे। इसके बाद 17 जुलाई को डबवाली, 18 को रानियां, 19 को टोहाना और 20 को जींद में कार्यकर्ता सम्मेलन रखे गए हैं।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रघुबीर सिंह कादयान को यात्रा के चौथे दौर का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ गीता भुक्कल, पूर्व सांसद शादीलाल बत्रा, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधायकों में आनंद सिंह दांगी जुलाना व नारनौंद, जयतीर्थ दहिया बरवाला, जयवीर वाल्मीकि और पूर्व विधायक संत कुमार उचाना में कमान संभालेंगे।
विधायक जगबीर सिंह मलिक व श्रीकृष्ण हुड्डा को नरवाना और सफीदों, शकुंतला खटक व जगदीप धनखड़ को उकलाना, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा को रतिया, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा को हिसार, भीमसेन मेहता को फतेहाबाद से गोहाना रैली के लिये भीड़ जुटाने का काम सौंपा गया है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी