
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सुप्रीम कोर्ट में आज 9 नए जजों ने पदभार संभाला। इनमें 3 महिला जज भी शामिल हैं। चीफ जस्टिस एन वी रमना ने उन्हें सुबह 10.30 बजे पद की शपथ दिलाई। जो 9 जज आज सुप्रीम कोर्ट के जज बने, उनमें से 8 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस या जज हैं। उनके अलावा एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त हुआ है।
शपथ लेने वाले जजों की असाधारण रूप से बड़ी संख्या के चलते कार्यक्रम का आयोजन पहली बार 900 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में हुआ. हालांकि, कोविड प्रोटोकॉल के चलते कार्यक्रम में बहुत सीमित लोगों को अनुमति दी गई। इसमें सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के अलावा एटॉर्नी जनरल, सॉलिसीटर जनरल, बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि, वरिष्ठ वकीलों के अलावा नवनियुक्त जजों के परिवार और मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोर्ट की रिपोर्टिंग करने वाले चुनिंदा पत्रकारों को ही निमंत्रण दिया गया था।
सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान 24 जज आगे की 3 पंक्तियों में बैठे। चौथी पंक्ति में आज शपथ लेने वाले 9 जज बैठे। चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना ने सभी नवनियुक्त जजों को पद की शपथ दिलाई।
जजों ने आज इस क्रम में शपथ ली :-
जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका
जस्टिस विक्रम नाथ
जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी
जस्टिस हिमा कोहली
जस्टिस बंगलोर वेंकटरमैया नागरत्ना
जस्टिस चुडलायिल तेवन रविकुमार
जस्टिस एम एम सुंदरेश
जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी
पामीदिगंतम श्री नरसिम्हा
2 साल बाद हुई नियुक्ति
जजों के चयन करने वाले कॉलेजियम में सहमति न बन पाने के चलते करीब 2 साल से सुप्रीम कोर्ट में नई नियुक्ति नहीं हुई थी. इस कारण जजों के कुल 34 पदों में से सिर्फ 10 पद खाली हो गए थे. आज होनी वाली नई नियुक्तियों के बाद जजों की संख्या 33 हो गई है। इन जजों में से भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की संभावना हैं। अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला चीफ जस्टिस नहीं हुई है। सितंबर 2027 में जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती है।
More Stories
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेज प्रताप को कोर्ट से जमानत, हेमा यादव को भी राहत
आईपीएल सीजन 18 को लेकर भारत सरकार ने लगाया बड़ा बैन
डाबड़ी थाना पुलिस ने पकड़ी 6056 क्वार्टर अवैध शराब
एंटी पीओ और जेल बेल सेल के हत्थे चढ़ा अवैध शराब का सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने एक जेब कतरे को किया गिरफ्तार
नजफगढ़ में आदतन स्नैचर गिरफ्तार