नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ विक्की झा– यूक्रेन में बिगड़ते हालातों को देखते हुए यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास(Indian Embassy) और यूक्रेन में भारत के राजदूत, पार्थ सत्पती और भारत द्वारा कई सारे प्रयास करने के बाद 26 फरवरी को 2 विशेष उड़ान यूक्रेन से दिल्ली पहुंचेंगी।

सूत्रों के अनुसार इसमें बच्चे बूढ़े और विद्यार्थियों की संख्या अधिक है यह वही विद्यार्थी हैं जो यूक्रेन के बिगड़ते हालात में बेवजह फंसे हुए थे। इनके साथ हुए इस अन्याय को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला किया है कि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरण 26 फरवरी को यूक्रेन से आने वाली विशेष फ्लाइट से उतरे सभी भारतीय नागरिकों का आदर पूर्वक स्वागत करेगी।
भारत के केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने स्वयं अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की हैं। भारत सरकार द्वारा उठाया गया कदम मानवता और इंसानियत का प्रतीक है।इससे पहले भी एक विशेष फ्लाइट यूक्रेन में फंसे लगभग 241 भारतीयों को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करवा चुकी है सूत्रों के अनुसार इस बार भी लगभग 400 से अधिक यूक्रेन में फंसे भारतीयों की 26 फरवरी को आने वाली विशेष उड़ानों से भारत पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास(Indian Embassy) की मदद द्वारा फंसे भारतीयों के भारत वापस आने वाली संख्या के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया