
मानसी शर्मा /- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटियानई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचार, कमीशन, लूट का कोई पर्याय है तो वह आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं। अरविंद केजरीवाल क्राइम मास्टर हैं गोगो!भ्रष्टाचार, बेईमानी, घोटालों, कमीशनखोरी और लूट-खसोट का कोई विशेषज्ञ नहीं है, तो वो केवल कट्टरपंथी फाउल, पापी आप के आतंकवादी अरविंद केजरीवाल हैं। इसकी अनुमानित लागत 1,500करोड़ थी और दस्तावेज दिए गए 1,900करोड़ से ज़्यादा के।
गौरव भाटिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गौरव भटिया ने कहा कि इसका मतलब है कि स्वयं द्वारा प्रस्तावित अनुमान में 30%की वृद्धि कर के संकेत दिए गए हैं। दिल्ली जल बोर्ड का जुड़ाव शामिल है। 10एसटीपी (सीवेज प्लांट) को 2श्रेणी में रखा गया। पहली श्रेणी में मौलिक मौलिकरण किया जा रहा था और दूसरी श्रेणी में क्षमता बढ़ाने का काम किया जा रहा था। 2022में दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी झलकियां पेश कीं, जिसमें कुल मिलाकर करीब 1,938करोड़ रुपये थे। दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ा एक घोटाला सामने आया है।
केजरीवाल को लेकर गौराव भटिया का बयान
उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत का कोई राजनेता है जो भ्रष्टाचार, झूठ, धोखे की कला में माहिर है.. तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। वह केवल भ्रष्टाचार की गारंटी देता है! अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर सरकारी कोई काम आता है, तो सहायक और कमीशनखोरी तो वो करेंगे। हम अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि -10एसटीपी का अपग्रेडेशन और संवर्द्धन हो रहा है, क्या आपने कितनी डीपीआर बनवाई है? 10सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों को अपग्रेड और संवर्धित किया जाना था।
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी नियम है कि ऐसे प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत प्रक्रिया रिपोर्ट (डीपीआर) बनानी होगी। अरविंद केजरीवाल ने 10परियोजनाओं के लिए केवल 2डीपीआर बनाईं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ऐसे कई घोटालों में शामिल रहे हैं।
शराब घोटाला
डीटीसी बसों से जुड़ा घोटाला
छात्रों को कक्षाएँ जारी करने से जुड़ा घोटाला
और अब, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा